निर्वाचन आयोग के अनुसार झारखंड में बोटरों की संख्या 2 करोड़ 45 लाख 29 हजार 841

रांची: निर्वाचन आयोग – आखरी मतदाता सूची के आंकड़ों के अनुसार राज्य में मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 45 लाख 29 हजार 841पुरुष मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 26 लाख 8 हजार 293 वही महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 19 लाख 21 हजार 181युवाओं को वोटर सूची में जोड़ने के लिए चलाया जाएगा.

अभियान शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत की देखी जा रही है कमी को देखते हुए प्रारंभ किया जा रहा है.

निर्वाचन आयोग के अनुसार झारखंड में बोटरों की संख्या 4 करोड़ 14 लाख 71 हजार 111

निर्वाचन आयोग

मतदाताओं के घरों के बाहर लगाया जाएगा स्टीकर स्टीकर में बूथ नंबर समेत अन्य जानकारी रहेगा मौजूद बीएलओ सत्यापन कर लगाएंगे स्टीकर दो फेज में किया जाएगा सत्यापन पहला फेज 17 जुलाई से 18 अगस्त वहीं दूसरा फेज 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलया जाएगा.

बांग्लादेशी नागरिकों की मिलेगी शिकायत तो 100 प्रतिशत फील्ड वेरिफिकेशन कर की जाएगी जांच सिर्फ भारतीय नागरिक का ही बनेगा पहचान पत्र.

 

Share with family and friends: