Koderma : कोडरमा जिले में भूमि विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन भूमि विवाद में झड़प होते रहते हैं। जिले के सभी थाना क्षेत्र में हर दिन कोई न कोई भूमि विवाद के मामले सामने आते रहते है। ताज़ा मामला तिलैया थाना क्षेत्र का हैं जहां भूमि विवाद को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के लोग आपस में खूनी संघर्ष पर उतारू हो गए।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : JSSC CGL के अभ्यर्थियों से मिले हिमंता, उच्चस्तरीय जांच का दिया आश्वासन…
इस विवाद में कई के सिर फटे तो किसी को हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई। मामला तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास का है जहां एक भूमि पर दो पक्ष अपना-अपना दावा जता रहे हैं और जब एक पक्ष के लोग उक्त जमीन पर जेसीबी व मजदूर लेकर काम कराने उतरे तो दूसरे पक्ष के लोग काम रुकवाने पहुँच गए। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट व गाली गलौज होने लगी।
मारपीट के बाद खूनी संघर्ष में बदला माहौल
इधर एनएच के किनारे मारपीट व खूनी संघर्ष होता देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सड़क भी जाम हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया और थाना प्रभारी को दोषियों पर कड़ी से कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Loot : घात लगाए अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिए 5 लाख रुपए, ICICI बैंक से पैसे…
जमीन पर दावा जताने वाले एक पक्ष का कहना हैं कि कुछ भू माफिया विवाद को हवा दे रहें हैं और भू माफिया के गुंडे के द्वारा उनलोगो की पिटाई की गई हैं और लगातार भू माफिया उन्हें धमकी दे रहें हैं। मामले को लेकर मारपीट में घायल लोगों ने एसपी से न्याय की गुहार लागते हुए भू माफियाओं पर कारवाई की मांग की हैं।
कोडरमा से कुमार अमित की रिपोर्ट—