खगड़िया : खगड़िया जिले के मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिठला फोरलेन ओवरब्रिज के समीप गुप्त सूचना के आधार पर मड़ैया पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करने में कामयाबी हासिल की। मड़ैया सहायक थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शराब की खेप को कही-कही ठिकाने लगाने के लिए ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना मिलते ही अरुण कुमार परबत्ता निवासी को 21 हजार रुपए के साथ मारुति सुजुकी गाड़ी संख्या-BR10AE 9670 से भारी मात्रा में विदेशी शराब और मोबाइल बरामद किया गया है। वहीं पूछताछ के बाद ही कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।
यह भी पढ़े : चोरी की Bike से शराब कारोबारी करते हैं होम डिलीवरी, पटना पुलिस ने….
यह भी देखें :
राजीव कुमार की रिपोर्ट