पाकुड़: नाबालिग को भगा ले जाने के आरोपी गोवा से गिरफ्तार

लड़की को प्रताड़ित कर कराता था मजदूरी

पाकुड़ : नाबालिग लड़की को शादी का झांसे लेकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पाकुड़ पुलिस की टीम ने गोवा से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उसे पाकुड़ लाया गया. वहीं नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपी ने शादी का दिया था झांसा

बता दें कि 27 अगस्त 2022 को दर्ज मामले में नाबालिग लड़की के पिता ने आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर भगा ले गया. इस मामले को लेकर हिरणपुर पुलिस काफी दिनों से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही थी, लेकिन सटीक सूचना न मिल पाने के कारण पुलिस सही तरीके से कार्रवाई नहीं कर पा रही थी.

pakur police1 22Scope News

गोवा पुलिस के सहयोग से नाबालिग को किया बरामद

इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के द्वारा एसआई विनोद सिंह के नेतृत्व में एसआई रौशन सिंह, महिला कांस्टेबल शांति देवी और कांस्टेबल महेश कुमार झा को शामिल कर टीम गठित किया गया. उसके बाद टीम को 26 दिसम्बर को गोवा भेजा गया. जहां नार्थ गोवा पुलिस के सहयोग से 29 दिसम्बर को नाबालिग लड़की को बरामद किया गया. वहीं आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

pakur police12 22Scope News

नाबालिग लड़की से मजदूरी कराता था आरोपी

बताते चलें कि गोवा पुलिस के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार कर छह दिनों का ट्रांजिट रिमांड भी लिया गया था. गिरफ्तार युवक को एक जनवरी को न्यायालय में उपस्थापन कर जेल भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक के पिता ने पूर्व में लड़की के माता-पिता के ऊपर पुत्र के गायब कराने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में मामला भी दर्ज कराया था. इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि गोवा पुलिस के सहयोग से लड़की को बरामद कर आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहाँ लड़की को प्रताड़ित कर मजदूरी करवाया जाता था.

रिपोर्ट: संजय

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img