रोजगार देने के नाम पर ठगी का आरोप, पीड़ितों ने पूर्व सांसद से लगाई गुहार
औरंगाबाद – जिले में रोजगार देने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। एक दर्जन के अधिक महिलाएं औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आवास पर पहुंची और उनसे कार्रवाई कराने की मांग की।
रोजगार देने के नाम पर खाता खुलवाया,लोन निकासी कर खाता बंद कराया
इस दौरान कुटुंबा प्रखंड के सिमरा गांव की शीला देवी,समेत कई अन्य महिलाएं ने एक साल पहले साड़ी बाईडिंग का काम देने के नाम पर खाता खुलवाया और उस पर लोन निकाल लिया। इसकी जानकारी उन्हें तब मिली जब इसी खाते में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपया आया था और उसे निकालने बैंक गई तो बताया गया कि उनका खाता बंद कर दिया गया है।
महिलाओं ने पूर्व सांसद से लगाई गुहार, कार्रवाई की मांग की
महिलाओं ने पूर्व सांसद से इस दिशा में कार्रवाई कराने की मांग की है। महिलाओं ने पूर्व सांसद ने बताया कि आरोपी महिला भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष है। महिला पूर्व में भी जेल जा चुकी है। महिलाओं ने बताया कि कजपा, मुर्गी बिगहा गांव की महिलाओं को भी साड़ी बैंडिंग का काम देने के नाम पर खाता खुलवाया गया और धोखाधड़ी किया गया।
पूर्व सांसद ने कहा कि वे महिलाओं के फरियाद पर साइबर थाना के अधिकारियों से बात कर मामले की जांच करने का आग्रह किया है। जांच के बाद ही सही गलत का पता चलेगा। अगर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी हुआ होगा तो निश्चित ही इसमें कार्रवाई होगी।
ये भी पढे : लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय, JDU-BJP ने लालू, राबड़ी व तेजस्वी से मांगा इस्तीफा, RJD ने दी सफाई
रुपेश कुमार की रिपोर्ट
Highlights

