Corruption
Highlights
भोजपुर: भाकपा माले ने आरा प्रखंड मुख्यालय पर हक़ दो वादा निभाओ आंदोलन के तहत धरना दिया। धरना के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 95 लाख परिवार 6 हजार रुपए से कम आय पर जीवन बसर करते हैं। राज्य सरकार ने ऐसे परिवार को दो लाख रूपये अनुदान की घोषणा की थी। इस अनुदान का फायदा लेने के लिए जब लोग आरा अंचल में आय प्रमाण पत्र बनाने जाते हैं तो वहां उनका 6 हजार रूपये प्रति महीना से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत ही नहीं करते।
भाकपा माले ने कहा कि 6 हजार रूपये से कम आय का प्रमाण पत्र बनाने, 5 डिसमिल जमीन, पक्का मकान तथा म्यूटेशन में लूट व जन वितरण में लूट के खिलाफ यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय पर सभा भी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य राजनाथ राम ने की। धरना के दौरान आरा लोकसभा के सांसद सुदामा प्रसाद भी पहुंचे।
सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि इस बार आपका बेटा भाई सांसद बना है और इसका फायदा है कि आरा की बात, मजदूर-किसान की बात, फुटकर दुकानदार की बात, सहारा इंडिया में डूबे रूपये, बिजली, सोन नहर की बात उठी है। सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि संसद चलने के समय हम दिल्ली रहेंगे उसके बाद हम हमेशा आपके साथ रहेंगे और आपके साथ संघर्ष करेंगे। गरीबों के 5 डिसमिल जमीन की मांग पर रच रहा आंदोलन आगे बढ़ेगा और हम अपनी लड़ाई के बल पर इस आंदोलन को जीतेंगे।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव कयामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। म्यूटेशन व परिमार्जन के नाम पर आम आदमी को परेशान को किया जा रहा है, जबरदस्त लूट खसोट मची हुई है। उन्होंने मांग की कि आरा अंचल पदाधिकारी से मांग की है कि सभी गरीबो को 6 हजार रूपये मासिक से कम का आय प्रमाण पत्र बनाना ही होगा। माले नेता ने कहा कि पक्का मकान बनाने में आरा प्रखंड में भारी अनियमितता मची हुई है। इसे ठीक करना होगा।
धरना स्थल पर आरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी को धरनार्थियों ने अपनी मांग पत्र सौंपी। धरना में राज्य कमिटी सदस्य सुधीर सिंह, राज्य कमिटी सदस्य व मोफसिल सचिव विजय ओझा, जिला कार्यालय सचिव दिलराज, कामता प्रसाद बाँध, उपेंद्र पाल, महेश पासवान, हरेराम सिंह, रौशन कुशवाहा, सुरेश पासवान, संतविलास राम, राजेंद्र यादव, हरिशंकर साह थे।
यह भी पढ़ें- Principal Office में पीते हैं शराब, छात्राओं के साथ भी करते हैं गलत तरीके से बात, बेतिया में…
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट
Corruption Corruption Corruption Corruption
Corruption