गया : नाबालिग बच्ची से रेप मामले में फरार चल रहा है आरोपी को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गया पुलिस ने रामपुर थाना क्षेत्र के सिकरिया मोर से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी इमामगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले भोला भुइयां है। बता दें कि तीन सितंबर को इमामगंज थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय भोला भुइयां ने पड़ोस के ही सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। बच्ची को घर से बहला फुसलाकर अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया था। मामले में बच्ची के परिजनों ने भोला भुइयां के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। गिरफ्तारी के दर से फरार हो गया था।
इमामगंज थाना की पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के सिकरिया मोर के समीप बस पर बैठकर कही भागने वाला था। जिसके बाद इमामगंज थाना की पुलिस रामपुर थाना के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने इमामगंज थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया।
यह भी पढ़े : 17वीं शताब्दी की स्केचिंग, 1880 से संभाल कर रख रहा सैयद यूसुफ परिवार
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट

