युवती पर एसिड अटैक, गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम में इलाज जारी

मोतिहारी : मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में सो रही एक ग्रेजुएशन की छात्रा पर अज्ञात व्यक्ति ने एसिड अटैक कर दिया, जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घायल युवती का इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

पीड़ित युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा- वह रात में अपनी मां के साथ घर के अंदर सो रही थी

पीड़ित युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रात में अपनी मां के साथ घर के अंदर सो रही थी। इसी दौरान किसी ने घर का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया और अचानक लाइट बंद कर दी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, हमलावर ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। तेज जलन महसूस होते ही वह चीख पड़ी और अपनी मां को जगाया, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। घटना के तुरंत बाद घबराई मां ने बिना किसी को सूचना दिए अपनी बेटी को इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज कर रहे डॉक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छतौनी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी

इलाज कर रहे डॉक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छतौनी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में घायल युवती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि उसका अपने चाचा से पुराना पारिवारिक विवाद चल रहा है। इसी क्रम में उसने अपने चाचा के मामा के बेटे प्रियांशु पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

Motihari Acid 22Scope News

आरोपी प्रियांशु उसे लगातार मैसेज करता था और जबरन बातचीत का दबाव बनाता था – पीड़ित युवती

युवती के अनुसार, आरोपी प्रियांशु उसे लगातार मैसेज करता था और जबरन बातचीत का दबाव बनाता था। पहले उसने साफ तौर पर बात करने से इंकार कर दिया, लेकिन लगातार दबाव के कारण कुछ समय तक उससे बात भी की। बाद में जब युवती ने दोबारा उससे दूरी बना ली और बात करने से मना कर दिया, तो आरोपी नाराज हो गया और बदले की भावना से इस जघन्य घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी प्रियांशु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है – SP स्वर्ण प्रभात

मामले को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी प्रियांशु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : गणतंत्र दिवस पर प्रतिबंध के बावजूद मटन-मछली की खुलेआम बिक्री, नगर निगम व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img