Sunday, September 7, 2025

Related Posts

सरिया में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर भ्रूण परीक्षण करने वालों पर कार्रवाई

सरिया. स्टेशन रोड में संचालित लक्ष्मी मेडिकल में छापेमारी की गयी। कोडरमा एसडीओ रिया सिंह एवं कोडरमा जिले के सीएस अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी हुई। इस दौरान टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य मेडिकल यंत्र को जब्त कर क्लीनिक को भी सील कर दिया।

छापेमारी दल में सरिया सीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी अरविंद सिंह, कोडरमा के समाज कल्याण पदाधिकारी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि, अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर लिंग जांच करना व गर्भपात कराने की शिकायत गिरीडीह प्रशाशन को मिलती रहती है, मगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

वहीं आज कोडरमा जिले की प्रशासनिक टीम ने इस पर कार्रवाई की है। दरअसल, कोडरमा की टीम भी इसलिए सक्रिय रही क्योंकि अल्ट्रासाउंड करने वाला व्यक्ति बिंदू सिंह कोडरमा से ही आकर सरिया में अल्ट्रासाउंड किया करता था।

राज रवानी की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe