साइबर अपराधियों पर कार्रवाई के लिए बनाया गया एक्शन प्लान

रांची: जामताड़ा और देवघर में साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीआइडी डीजी अनुराग गुप्ता ने एक्शन प्लान तैयार किया है.

उन्होंने साइबर अपराधियों की संपत्ति का पता लगाकर कार्रवाई करने का टास्क रेंज डीआइजी को दिया है. उन्होंने लिखा है कि उक्त जिला के विभिन्न गांव में ऐसे लोग जो बिना कोई काम के बड़े-बड़े घर बना रहे है. महंगी गाड़ियां खरीद रहे हैं. उनके संबंध में यह पता किया जाये कि उनके पास पैसा कहां से आ रहा है.

हो सकता है कि यह पैसा साइबर क्राइम से आ रहा है, इसलिए इस मामले में जांच कर विशेष रूप से कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

जानकारी के अनुसार हाल में सीआइडी डीजी ने पूरे साइबर अपराधियों की संपत्ति का पता लगायेगी पुलिस, सीआइडी डीजी ने दिया टास्क राज्य में साइवर अपराध को लेकर दर्ज मामले की समीक्षा सभी रेंज डीआइजी के साथ की थी. समीक्षा में आये तथ्यों के आधार पर उन्होंने मामले में कार्रवाई के लिए एक एक्शन प्लान तैयार कर सभी रेंज डीआइजी को भेज दिया है.

उन्होंने मामले में यह भी निर्देश दिया है कि जिन मोबाइल नंबर का प्रयोग साइबर अपराध में हुआ है. उस नंबर के साथ ही मोबाइल के आइएमइआइ नंबर को भी लॉक कराने की कार्रवाई की जाये, दूसरे राज्य से आने वाले मोबाइल नंबर को चिह्नित कर उन्हें बंद कराया जाये. वहीं फौज पैसे को पीड़ित को लौटाने की कार्रवाई की जाये,

Share with family and friends: