पटना: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन वर्ष 2020 में मुंबई स्थित उनके आवास में हो गया था। उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद पूरा देश स्तब्ध हो गया था जबकि परिवार पर पहाड़ ही टूट पड़ा था। मामले में परिवार और दिवंगत अभिनेता के नजदीकी लोगों ने हत्या बताया था। मामले में मुंबई पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था। पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक मामले में यह निष्कर्ष नहीं निकल सका है कि आखिर उनका निधन कैसे हुआ? यह हत्या थी या फिर आत्महत्या?
Sushant Singh Rajput के पिता ने कोर्ट पर जताया भरोसा
एक बार फिर अब Sushant Singh Rajput के परिवार को एक आस जगी है कि उन्हें न्याय मिलेगा। बताया जा रहा है कि मुंबई हाई कोर्ट में आगामी 19 फरवरी को सुनवाई होनी है। इस मामले में जब न्यूज़ 22स्कोप के संवाददाता महीप राज ने दिवंगत अभिनेता के पिता के के सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि एक बार फिर से आस जगी है कि उन्हें न्याय मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि अब तक किसी तरह का कोई सबूत हासिल नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि कोर्ट सच्चाई से पर्दा हटा कर हमें न्याय मिलेगा।
Paper व्यवसायी के घर लाखों रूपये की डकैती, हथियार के बल पर….
अभिनेता Sushant Singh Rajput के पिता ने पांच वर्ष बीत जाने के सवाल पर कहा कि सीबीआई जांच में काफी देरी तो हुई है अब एक बार फिर सुनवाई होगी तो ऐसे में उम्मीद है कि कुछ न कुछ निष्कर्ष जरुर निकल कर सामने आएगा। उन्होंने कहा कि मुझे न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और हमें न्याय मिलेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Opposition के पास मुद्दा नहीं, जनता अहंकारी को नहीं करेगी स्वीकार, केंद्रीय राज्य मंत्री…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Highlights