महाकुंभ के लिए झारखंड होकर गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनों में 23 तक लगेगी अतिरिक्त बोगी

डिजिटल डेस्क : महाकुंभ के लिए झारखंड होकर गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनों में 23 तक लगेगी अतिरिक्त बोगी। महाकुंभ 2025 में लगातार श्रद्धालुओं के भारी संख्या में पहुंचने के अनवरत जारी क्रम को देखते हुए यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ के अनुरोध पर भारतीय रेलवे ने दूरदराज के रूट पर प्रयागराज को जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगाने का फैसला लिया है।

उसी क्रम में झारखंड होकर प्रयागराज को जाने वाली एक दर्जन ट्रेनों में भारतीय रेलवे 20 से 23 फरवरी तक अतिरिक्त बोगी लगाना तय हुआ है। भारतीय रेलवे के इस फैसले का मकसद है कि यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सके एवं महाकुंभ के लिए आराम से रवाना हो सकें।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गुजरने वाली 8 ट्रेनों में, रांची रेल मंडल से चलने वाली 2 और हावड़ृा से खुलने वाली दो ट्रेनों में 20 से 23 फरवरी तक एक अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है।

इन ट्रेनों में मिलेगी अतिरिक्त बोगी की सुविधा

भारतीय रेलवे के मुताबिक, झारखंड से होकर प्रयागराज को जाने वाली ट्रेनों में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सुविधार्थ अतिरिक्त बोगी की व्यवस्था को गुरूवार से ही लागू कर दिया गया है। गुरूवार से 23 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर बक्सर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एक नॉन एसी चेयर कार कोच लगेगा जबकि ट्रेन नंबर 18011 चक्रधरपुर आद्रा हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।

इसी तरह 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 18012 हावड़ा आद्रा चक्रधरपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा जबकि 21 व 22 फरवरी को ट्रेन नंबर 18013 हावड़ा – बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा। 22 फरवरी को ट्रेन नंबर 18105 राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।

महाकुंभ में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी।
महाकुंभ में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी।

23 फरवरी को ट्रेन नंबर 18014 बोकारो स्टील सिटी – हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा। 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 18107 राउरकेला – जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा। 21 से 23 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।

भारतीय रेलवे से मिले ब्योरे के मुताबिक, गुरूवार 20 फरवरी के अलावा 21, 22, 24 और 25 फरवरी को ट्रेन नंबर 18611 रांची – बनारस एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा। इसके अलावा 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 12884 पुरूलिया संतरागाछी रूपसी बंगला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।

24 फरवरी को ट्रेन नंबर 22837 हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थर्ड कोच इकोनॉमी लगेगा। भारतीय रेलवे के जारी ब्योरे के अनुसार, उक्त व्यवस्था के अतिरिक्त गुरूवार 20 फरवरी से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।

महाकुंभ में पावन डुबकी लगाने को लगातार पहुंच रहे श्रद्धालु।
महाकुंभ में पावन डुबकी लगाने को लगातार पहुंच रहे श्रद्धालु।

महाकुंभ में 39वें दिन श्रद्धालुओं की संख्या 57 करोड़ के पार…

महाकुंभ में गुरूवार को 39वें दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी तीर्थ में पावन डुबकी लगाने को पहुंचने का क्रम जारी है। मेले का समापन निकट है फिर भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है।

आज भी आस्थावान लोग संगम मे श्रद्धा के साथ डुबकी लगा रहे हैं। केवल गुरूवार की सुबह पौ फटने से पहले से लेकर सुबह 8 बजे तक 33.25 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में पावन डुबकी लगा ली है।

इसी के साथ पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ के पावन संगम स्नान में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 57 करोड़ 8 लाख 25 हजार के पार पहुंच गई है।

माना जा रहा है कि CM Yogi आदित्यनाथ की ओर से हाल की लगाए गए अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ मेले की समाप्ति तक महाशिवरात्रि तक डुबकी लगाने वालों की संख्या 60 करोड़ के पार पहुंच जाएगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी परिजनों संग संगम में स्नान को पहुंचीं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी परिजनों संग संगम में स्नान को पहुंचीं।

महाकुंभ में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पहुंची संगम तीर्थ

महाकुंभ को लेकर सियास दलों के बीच वार-पलटवार के क्रम के बीच श्रद्धालुओं का संगम स्नान करने के लिए पहुंचने का क्रम अनवरत जारी है। डुबकी लगाने वाले को संगम तीर्थ पहुंचने वाले नए गणमान्यों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ ही यूपी कांंग्रेस के अध्यक्ष अजय राय और यूनेस्को से आई टीम के सदस्य शामिल हैं।

यूनेस्को के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक टिम कर्टिस ने भी महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई है। कर्टिस ने कहा कि यूनेस्को शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के समाधान और वैश्विक शांति को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।

टिम कर्टिस यहां परमार्थ निकेतन शिविर में पहुंचे थे। उन्होंने स्नान कर विश्व शांति, सौहार्द और सुरक्षा की कामना की। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक शांति और सुरक्षा आदि अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

Video thumbnail
#JPSC_CHAIRMAN_APPOINT_KARO के साथ X पर जयराम की पार्टी JLKM आंदोलन में कूदा @22SCOPE
04:07
Video thumbnail
Jharkhand Board: पेपर लीक की खबरों के बीच संपन्न हुई संस्कृत की परीक्षा, छात्रों ने क्या कहा, सुनिए
12:27
Video thumbnail
आम जनता के मुद्दों को सदन तक पहुंचाने को लेकर दिल्ली में AAP की बैठक, अरविंद केजरीवाल समेत...
05:31
Video thumbnail
कड़ी सुरक्षा के बीच JAC Sanskrit की परीक्षा आज, किस तरह से हो रहा एग्जाम का संचलन, देखिए @22SCOPE
14:56
Video thumbnail
Road Accident: Dhanbad में तेज रफ्तार का कहर, कुंभ स्नान के जा रहे परिवार हुए हा*द*से का शि*का*र
03:06
Video thumbnail
Cyber ​​Crime के खिलाफ Jamtara पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 को किया गिरफ्तार @22SCOPE |Jharkhand Crime |
03:10
Video thumbnail
Jharkhand Board: पेपर लीक की खबरों के बीच आज JAC संस्कृत की परीक्षा, अलर्ट मोड में JAC बोर्ड
04:41
Video thumbnail
Hazaribagh के SBMCH में कचरे का अंबार, मरीजों से लेकर कर्मियों को सता रहा महामारी का डर @22SCOPE
04:40
Video thumbnail
बवाना क्षेत्र की जनता ने मंत्री Ravindra Indraj को लेकर कहा- दिल्ली में विकास कार्य प्रगति पर होंगे
05:21
Video thumbnail
Ayushman Yojana को लेकर बोले समाज कल्याण मंत्री कहा-11 वर्ष से आप ने इसको रोका अब...
04:11