ADG आर के मल्लिक ने सीटी कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को पूजा पंडालो तक पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।

वही एडीजी वायरलेस आर के मल्लिक ने सिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जिले के डीसी और एसएसपी को व्यवस्था को और बेहतर बनाने के कई टिप्स दिए हैं।

इस निरीक्षण को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने पूरे व्यवस्था की विस्तार पूर्वक जानकारी ली।साथ ही कई सुझाव भी दिए गए हैं।

ट्रैफिक,पार्किंग, रूट डायवर्जन प्लान समेत अन्य सुझाव एडीजी ने दिया है।जिसे जल्द अमल में लाया जाएगा। ताकि लोगों को मां दुर्गा की पंडालों तक पहुंचने में आसानी हो और किसी भी तरह की समस्या ना हो।

वहीं एस एस पी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि एडीजी ने खुद भी पूजा पंडालों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया है और अपने फीडबैक और डायरेक्शन दिए है। उसको इंप्लीमेंट किया जाएगा।

Share with family and friends: