बेगूसराय : शराबबंदी अभियान और नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने का काम जिला प्रशासन कर रही है. सोमवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय से नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जागरूकता रथ को ग्राम रक्षा दल सह पुलिस न्याय मित्र के द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जाएगी और लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करेगी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार में शराबबंदी है और नशा मुक्ति अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए इस रथ को रवाना किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि शराब नहीं पीये और जहां भी अवैध शराब की बिक्री या देसी शराब का निर्माण की सूचना मिले तो इसकी जानकारी उनको दी जाए ताकि शराबबंदी अभियान सफल हो सके. डीएम ने कहा कि शराब की सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाएगा.
रिपोर्ट : सुमित