सारण : सारण में मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। सारण और महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र बाजार समिति में बनाया गया है। इसको लेकर सुरक्षा के तीन लेयर व्यवस्था किए गए है। साथ ही पूरी व्यवस्था को सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से मतगणना के अंदर और बाहर मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं एसडीओ संजय कुमार राय ने बताया कि सभी विधानसभा वार 14-14 मतगणना टेबल बनाए गए है। इस दौरान पूरे क्षेत्र में धारा-144 लागू रहेगी।
मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – एएसपी राजकिशोर सिंह
वहीं तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए एएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने वालो पर विशेष नजर रखी जाएगी। साथ ही जिले भर में शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जाएगी। मतगणना के दौरान या पश्चात किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर रोक रहेगी। इन सभी नियमों के उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : रिजल्ट देख तो खुश हुईं डॉ. नीतू, पिता को याद कर हुईं भावुक
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट