मधेपुरा : मधेपुरा में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें सहयोगी सहित एक अधिवक्ता बुरी तरह जख्मी हो गए। फिल्हाल दोनों जख्मियों का उपचार जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना की जानकारी देते हुए भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत मतनाजा, सधुआ और वार्ड एक निवासी जख्मी अधिवक्ता नरेश कुमार रमन की पत्नी शिक्षिका बबिता कुमारी ने बताया कि काफी दिनों से राजेंद्र यादव से रास्ता का विवाद चल रहा है।
पति पर हमला कर दिया, कमर में रखे हथियार के बट से उनका सिर फोड़ दिया – पुत्र विनोद कुमार
उनलोगों ने 2016 एक कट्टा जमीन राजेंद्र यादव के छोटा भाई सिकंदर यादव और गजेंद्र यादव से लिया था। एक साल पहले जब वो अपने पुराने जमीन में बाउंड्री दे रहे थे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे रोक दिया था। उसके बाद अमीन को बुलाया गया। आज सरकारी अमीन के द्वारा जमीन की मापी हो रही थी। दूसरे पक्ष से सात-आठ लोग वहां मौजूद थे। अचानक से राजेंद्र यादव के पुत्र विनोद कुमार ने उनके पति पर हमला कर दिया और कमर में रखे हथियार के बट से उनका सिर फोड़ दिया।
यह भी देखें :
‘उनको बचाने गए उनके सहयोगी विमल कुमार की भी कर दी पिटाई’
वहीं उनको बचाने गए उनके सहयोगी विमल कुमार की भी पिटाई कर दी। जब वे वहां पहुंची तो वहां मौजूद कुंदन कुमार और अखिलेश कुमार ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर उनके गले से सोने की चेन और हाथ से बाला छीन लिया। आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों जख्मियों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इधर, घटना की सूचना पर भर्राही थाना अध्यक्ष अमित कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंच जख्मियों से पूछताछ की। फिल्हाल पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े : पत्नी की हत्या मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाया उम्रकैद की सजा…
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights