पटना : बिहार की पूर्व सीएम राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी का कल यानी एक जनवरी को जन्मदिन था। इस मौके पर उनके बड़े पुत्र व जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव करीब छह महीने के बाद 10 सर्कुलर रोड आवास पर पहुंचे। उन्होंने मां राबड़ी देवी के साथ केक काटा और जन्मदिन की बधाई दी। अनुष्का यादव संग रिश्ते का मामला सामने आने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था। फिलहाल लालू यादव दिल्ली में हैं और तेजस्वी यादव विदेश में हैं।
आप हमारे परिवार की आत्मा – तेज प्रताप यादव
इस मुलाकात की तस्वीर के साथ तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने लिखा कि आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर प्रार्थना और हर उस पल के पीछे आपकी स्थिर सांसें हैं जो घर जैसा सुकून देता है। हम जो ये जीवन जी रहे हैं, गर्मजोशी भरी, अधूरी, प्रेम से भरी, आपकी वजह से ही अस्तित्व में है। आपने सब कुछ तब संभालकर रखा, जब हमें यह भी नहीं पता था कि थामे रखना क्या होता है।

हम सब खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास आप हैं – तेज प्रताप
इसके आगे तेज प्रताप यादव ने कहा कि आप मेरी सबसे गहरी प्रेरणा हो। आपने बिना गिने दिया, बिना शर्त प्रेम किया और तब भी मजबूती से खड़ी रहीं जब किसी ने नहीं देखा कि वह बोझ कितना भारी था। कहते हैं कि जब भगवान हर जगह एक साथ नहीं हो पाते, तब वे मां को भेजते हैं। हम सभी बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं।

तेज प्रताप ने कहा- मेरी तबीयत अभी ठीक नहीं है
उधर, तेज प्रताप यादव ने बताया कि उनकी तबीयत में अभी सुधार नहीं है। उन्होंने अपने हेल्थ के बारे में खुद ही जानकारी दी है। तेज प्रताप ने कहा कि मेरी तबीयत अभी ठीक नहीं चल रही है। हम अपने एक स्टाफ शकलू को दिखाने और चेकअप कराने के लिए अस्पताल लेकर गए थे। एक्सीडेंट में उसका पैर कट गया था। हम एक-दो बजे रात तक अस्पताल में थे, इसी दौरान मेरी तबीयत भी खराब हो गई। वो अभी अस्पताल में ही एडमिट है।
यह भी पढ़े : राबड़ी आवास खाली कराने पर तेज प्रताप का तंज, कहा- ‘नहीं गिरना था इतना नीचे’
Highlights

