महाकुंभ में भगदड़ हादसे के बाद एक शंकराचार्य ने खुलकर की CM Yogi के इस्तीफे की मांग

प्रयागराज : महाकुंभ में भगदड़ हादसे के बाद एक शंकराचार्य ने खुलकर की CM Yogi के इस्तीफे की मांग।  महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर पुण्य स्नान के समय बीते मंगलवार और बुधवार के मध्य की रात हुए हादसे के बाद शुक्रवार दोपहर सपा मुखिया की ओर से Yogi सरकार के नैतिक रूप से चले जाने एवं हादसे पर सरकार की ओर बोले गए झूठ की बात कही गई थी।

लेकिन शुक्रवार सायं तक खुद एक शंकराचार्य ने वाराणसी विद्या मठ से जुड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मोर्चा खोल दिया। बद्रीनाथ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने खुलकर पूरे मामले में विरोध प्रकट किया है और नाराजगी जाहिर करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने CM Yogi को लेकर ये कहा…

महाकुंभ 2025 में भले ही यूपी सरकार शुरू से ही सारी व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद होने की बात कह रही थी लेकिन मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ से असलियत कुछ और ही जाहिर हुई है। इसे लेकर कई संतों में नाराजगी है तो कई संत इसे एक दुर्घटना मान रहे हैं।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के हालात को बयां करती तस्वीर।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के हालात को बयां करती तस्वीर।

इस बीच बद्रीनाथ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शुक्रवार सायं को कहा कि – ‘भगदड़ जैसी हृदयविदारक घटना को छिपाना ठीक नहीं था। ऐसे में CM Yogi  को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए’। 

महाकुंभ में भगदड़ की दास्तां बयां करती तस्वीर।
महाकुंभ में भगदड़ की दास्तां बयां करती तस्वीर।

अविमुक्तेश्वरानंद बोले – Yogi सरकार ने 18 घंटे तक हादसे को छिपाया…

बद्रीनाथ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि – ‘CM Yogi कोई संत नहीं हैं। अगर वो संत होते तो लोगों की मौत जैसी पीड़ादायत दुर्घटना को छिपाते नहीं। संत छिपाते कुछ नहीं हैं, वह सामने आकर स्वीकार करते हैं।

…CM Yogi  को इतनी बड़ी घटना के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए और उनकी जगह पर किसी काबिल व्यक्ति को CM बनाना चाहिए। हमारे सीएम ने इतनी बड़ी घटना को एक दो नहीं बल्कि 18 घंटे तक छिपाकर रखा। इसके बाद भी लोगों के मौत के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं’।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ की भयावहता को बयां करती तस्वीर।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ की भयावहता को बयां करती तस्वीर।

अविमुक्तेश्वरानंद : भगदड़ में मारे गए लोग मोक्ष को प्राप्त हुए तो संतों को भी गंगा में धक्का दे दें

शुक्रवार को बद्रीनाथ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पूरे मामले में अपने रौ मेें दिखे। कहा कि – ‘जो संत कह रहे हैं कि भगदड़ में मारे गए लोग मोक्ष को प्राप्त हुए हैं, उन संतों को भी गंगा में धक्का देकर मोक्ष दे देना चाहिए। क्या वह इसके लिए तैयार हैं ? 

…जो बच्चे-महिलाएं और बुजुर्ग कुचले गए और तड़प-तड़पकर मरे हैं उनके लिए कह देना कि मोक्ष प्राप्त हो गया बहुत सरल है।

महाकुंभ 2025 में शुुक्रवार को संगम त्रिवेणी मेंं स्नान को उमड़े श्रद्धालु।
महाकुंभ 2025 में शुुक्रवार को संगम त्रिवेणी मेंं स्नान को उमड़े श्रद्धालु।

…सरकार को सीसीटीवी जारी करना चाहिए या सभी को एक्सेस दे देना चाहिए ताकि सच सामने आ सके। मृतकों की सही संख्या भी अभी तक छिपाई जा रही है। अभी तक 49 लोगों की मौत की बात सामने आई है जिसमें 25 लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है जबकि 24 लोग अभी भी अज्ञात हैं।

…CM Yogi ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। जब तक CM Yogi ने स्पष्ट नहीं किया तब तक उन्हें यह लग रहा था कि सभी बातें अफवाह ही हैं और सरकार की व्यवस्थाओं को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। हालांकि 18 घंटे बाद CM Yogi ने ही हादसे और लोगों की मौत की बात कबूल की थी’। 

ट्रेनिंग कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने जयराम के सदन में कहे बात पर क्या कहा कि जयराम बजाने लगे ताली?
08:24
Video thumbnail
ट्रेनिंग कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने जयराम के सदन में कहे बात पर क्या कहा कि जयराम बजाने लगे ताली?
08:24
Video thumbnail
फ़िल्म फेस्टिवल को लेकर क्यों हुआ विवाद, क्या सिर्फ 1 लाख 13 हजार के लिए प्रशासन ने .....
17:32
Video thumbnail
विधायकों की ट्रेनिंग में पहुंचे BJP विधायक उज्ज्वल दास ने बताया दो दिवसीय कार्यक्रम ने क्या सीखा
04:41
Video thumbnail
मीनार और धर्म ध्वजा हटाने के मामले पर MP मनीष जायसवाल ने कहा - अगर ऐसा होता है तो हजारीबाग SDO...
04:12
Video thumbnail
जब मीनार और धर्म ध्वजा हटाने पर दोनों समुदाय थे तैयार तो किसने लगायी रोक, कौन कर रहा हस्तक्षेप
08:16
Video thumbnail
विधायकों के ट्रेनिंग में MLA जयराम ने क्या पूछा सवाल कि विधानसभा अध्यक्ष लेने लगे जगरनाथ महतो का नाम
04:24
Video thumbnail
Maiya Samman Yojna पर बोले Jairam Mahto , कहा-"मैंने पहले भी कहा था..." #Shorts | 22Scope
00:15
Video thumbnail
MLA कल्पना ने ट्रेनिंग में क्या पूछा सवाल कि विधानसभा अध्यक्ष और वित्त मंत्री टीचर की तरह लगे बताने?
04:57
Video thumbnail
जयराम ने अफसोस जताते कहा, नये विधायक आते तो जान पाते अवमानना हो तो क्या करें | Jairam Mahto |
04:55
Video thumbnail
भारत ने न्यूजीलैंड के सामने रखा इतने का लक्ष्य, हार्दिक श्रेयस ने संभाला तो हेनरी ने कहर बरपाया
06:44