Begusarai– मटहानी प्रखंड के सिंहपुर गांव के आसमान से अचानक मृत कौआ और मैना गिरने की खबर है. इसके कारण ग्रामीणों में एक अजीब तरह का भय है. कुछ अनहोनी की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कल से ही आसमान से मृत पक्षी गिर रहे हैं, कुछ तो मरने के बाद गिर रहे हैं जबकि कुछ की गिरने के साथ ही मौत हो जा रही है.
वैसै कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह मौत ठंड के कारण हो रही है, जबकि कुछ लोग कुछ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जांच करने की गुहार लगाई है. पशुपालन विभाग की ओर से चिकित्सकों की टीम को जांच के लिए भेजा गया है. यह तो जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि पक्षियों की मौत की वजह क्या है. लेकिन इसके कारण ग्रामीणों में भय जरुर व्याप्त हो गया है.
रिपोर्ट -सुमित
एसीजेएम की कार से हुई टक्कर में युवक की मौत, आक्रोशितों ने परिवार सहित बनाया बंधक