Saturday, August 2, 2025

Related Posts

ट्रंप से बहसबाजी के बाद सुर्खियों में छाए जेलेंस्की बोले – न्यायसंगत और स्थायी हो युद्धविराम…

डिजिटल डेस्क : ट्रंप से बहसबाजी के बाद सुर्खियों में छाए जेलेंस्की बोले – न्यायसंगत और स्थायी हो युद्धविराम…।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बीते शुक्रवार को वार्ता के दौरान हुई जुबानी जंग, तीखी नोकझोंक और बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भले ही खाली हाथ स्वदेश लौटे लेकिन वह दुनिया में सुर्खियों में छा गए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हुई राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की तीखी बहस के बाद दुनिया भर में लोगों की हमदर्दी और सहानुभूति यूक्रेन के प्रति उमड़ती दिखने लगी है। इस बैठक ने दुनियाभर के नेताओं का ध्यान खींचा है।

बैठक के बाद कई देशों, खासतौर से यूरोप ने खुलकर यूक्रेन का समर्थन किया है। बैठक से खाली हाथ स्वदेश निकलने को मजबूर हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि – ‘यूक्रेन को युद्धविराम के लिए सुरक्षा की गारंटी चाहिए। राष्ट्रपति ट्रंप, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों को धन्यवाद। यूक्रेन को न्यायसंगत और स्थायी शांति की आवश्यकता है और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं।’

दूसरी ओर, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि – ‘ट्रंप ने जेलेंस्की के चेहरे का नकाब उतार दिया है। इससे दुनिया को पता चला है कि युद्ध को कौन बढ़ावा दे रहा है।’

यूक्रेन के समर्थन में यूरोपीय देश…

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाते हुए रूस की निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘…रूस हमलावर है और यूक्रेन पीड़ित है। मुझे लगता है कि हम सब तीन साल पहले यूक्रेन की मदद करने और रूस पर प्रतिबंध लगाने के लिए सही थे तो हमें अब भी ऐसा करना जारी रखना चाहिए।

…हम यानी अमेरिका, यूरोपीय, कनाडा, जापान और दूसरे देश। हमें यूक्रेनियों का सम्मान करना चाहिए, जो अपनी स्वतंत्रता और यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं।’

नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने अपने बयान में कहा, ‘आज हमने वाइट हाउस से जो देखा वह निराशाजनक है। यूक्रेन को अभी भी अमेरिका के समर्थन की जरूरत है।

…यूक्रेन की सुरक्षा और भविष्य अमेरिका और यूरोप के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। नॉर्वे स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष में यूक्रेन के साथ खड़ा है। हमें उम्मीद है कि ट्रंप प्रशासन भी यूक्रेन में न्यायसंगत और स्थायी शांति के महत्व को समझेगा।’

एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्सहकना ने एक्स पर लिखा, ‘शांति के रास्ते में एकमात्र बाधा पुतिन का युद्ध जारी रखने का निर्णय है। अगर रूस लड़ना बंद कर दे तो कोई युद्ध नहीं होगा।

…दूसरी ओर यूक्रेन लड़ना बंद कर देता है तो यूक्रेन ही नहीं बचेगा। यूक्रेन के लिए एस्टोनिया का समर्थन अटूट है। अब यूरोप के लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है।’

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने एक्स पर लिखा, ‘जेलेंस्की और यूक्रेनी अकेले नहीं हैं। पोलैंड के लोग उनके साथ खड़े हैं।’

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने एक्स पर एक छोटा लेकिन स्पष्ट संदेश देते हुए लिखा, ‘यूक्रेन, स्पेन आपके साथ है।’

जर्मन संसद में कंजर्वेटिव पार्टी ग्रुप के डिप्टी जोहान वेडफुल ने ट्रंप के व्यवहार की निंदा करते हुए यूक्रेन के लिए समर्थन दोहराया है। वेडफुल ने एक्स पर लिखा, ‘वाइट हाउस के दृश्य चौंकाने वाले हैं। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।’

इटली के उप प्रधानमंत्री माटेओ साल्विनी ने कहा कि ‘ये जरूरी है कि शांति का लक्ष्य रखें और इस युद्ध को रोकें।’

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति के बहस का दृश्य
अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति के बहस का दृश्य

जेलेंस्की बोले – पुतिन से भी वसूली जाए इस जंग की कीमत…

बीते शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पहली बार दो राष्ट्रपतियों के बीच ऐसी बहस देखी गई। बहस शांति को लेकर थी लेकिन इसमें बवाल हो गया। ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की भिड़ गए।

बहस के बाद जेलेंस्की ने ट्रंप के समझौते के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया और वो व्हाइट हाउस से बाहर आ गए। इस बहस के दौरान जेलेंस्की के ट्रंप सामने बैठक मीडिया के सामने बहस के दौरान की बातें इस समय सुर्खियों में हैं।

जेलेंस्की ने कहा – ‘…मैं जुआ नहीं खेल रहा। जंग को लेकर संजीदा हूं। आप (डोनाल्ड ट्रंप) पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) की भाषा बोल रहे हैं। …पुतिन से भी जंग की कीमत वसूली जाए।

…रूस को रोकना सबसे ज्यादा जरूरी है। …पुतिन ने 25 बार सीजफायर तोड़ा। हमारे लोगों को मारा। 

…कैदियों की अदला-बदली नहीं की। हमने कैदियों की अदला-बदली पर हस्ताक्षर किए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। …ये कैसी कूटनीति?

…यूक्रेन को न्यायसंगत और स्थायी शांति की आवश्यकता है और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं। हमें युद्धविराम के लिए सुरक्षा की गारंटी चाहिए।’

अमेरिकी और यूक्रेनी राष्ट्रपतियों के बीच बहस की फोटो
अमेरिकी और यूक्रेनी राष्ट्रपतियों के बीच बहस की फोटो

जेलेंस्की ने ट्रंप से नहीं मांगी माफी, बैठक से खाली हाथ निकले…

बीते शुक्रवार को वाशिंगटन के ओवल ऑफिस में दुनिया ने कुछ ऐसा देखा, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। बीते शुक्रवार को रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते के लेकर हो रही बातचीत अचानक जुबानी जंग में तब्दील हो गई।

ट्रंप और जेलेंस्की एक-दूसरे से बहस करते और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आए। नौबत यहां तक पहुंच गई कि ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से चले जाने और समझौते को तैयार होने के बाद ही वार्ता के लिए आने को कह दिया।

इस बीच जेलेंस्की ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में ट्रंप से अपने बर्ताव के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। इस पूरे वाकये की वजह से यूक्रेन और अमेरिका के बीच होने वाला खनिज समझौता नहीं हो सका और यूक्रेन को अमेरिका से खाली हाथ लौटना पड़ा।

यूक्रेन-अमेरिका वार्ता के विफल होन के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने फॉक्स न्यूज को एक विशेष साक्षात्कार दिया। इसमें उन्होंने विवाद के लिए माफी नहीं मांगी, लेकिन उन्होंने इस प्रकरण को दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं माना। टीवी कार्यक्रम के अंत में जेलेंस्की ने माफी मांगी, लेकिन ट्रंप के मामले में उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेलेंस्की
डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेलेंस्की

हालांकि, ‘एक्स’ पर उन्होंने ट्रंप को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा, ‘यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है।’

जेलेंस्की ने कहा कि- ‘…अगर अमेरिका अपने हाथ खींच ले तो रूस से यूक्रेन की रक्षा करना हमारे लिए मुश्किल होगा। दुख इस बात का है कि इस पूरे वाकये को टेलीविजन पर दिखाया गया।

…कृपया इसे ठीक करें। हमें सब कुछ ठीक करना होगा। मैं विनम्र होना चाहता हूं।  मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं।

…मैं अमेरिकी लोगों का सम्मान करता हूं। मुझे यकीन नहीं है कि हमने कुछ बुरा किया है।’

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe