Bihar Chunav 2025 Result: बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनना तय हो गया है. वहीं जीत के बाद पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में एक सभा को संबोधित किया. सूरत में रह रहे बिहारी समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. सूरत से बिहार की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महागठबंधन पर सीधा निशाना साधा.
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में हमें ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई है. सूरत से आगे बढ़ते हुए मैंने सोचा कि यदि में सूरत में रह रहे बिहार की जनता से नहीं मिला तो ये सफर अधूरा-सा लगेगा. इसलिए मैंने सोचा की क्यों ना मैं सूरत में रहने वाले अपने बिहारी भाइयों और बहनों का अभिवादन करता हुआ आगे जाऊं.
Bihar Chunav 2025 Result: विकास के मुद्दे पर था मतदाताओं का ध्यान इसलिए हमारी जीत हुई: पीएम मोदी
अपनी बातों को आगे रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जब बिहार ने 100 वर्ष पूरे किए, तो बिहार में भी इसका उत्सव होना स्वाभाविक था, लेकिन बिहार के बाहर भी, हमने गुजरात में भी पूरे सम्मान और गौरव के साथ बिहार की शताब्दी मनाई. इस चुनाव में एनडीए की जीत हुई और महागठबंधन की हार, दोनों के वोटों में सिर्फ 10 प्रतिशत का अंतर था. इससे पता चलता है कि आम मतदाताओं का ध्यान सिर्फ एक मुद्दे पर केंद्रित था और वो है विकास.’ उन्होंने कहा, ‘बिहार में विकास की चाहत हर जगह दिखाई दे रही है. आज बिहार में विकास की भूख हर जगह दिखाई दे रही है.
मुझे याद है कि कैसे कोविड के दौरान देश भर के लोग अपने घरों को लौट रहे थे. उस समय मुझे बिहार के लोगों से बातचीत करने का मौका मिला था और उनमें से कई लोगों ने उस मुश्किल दौर का इस्तेमाल अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में किया. यही बिहार के लोगों की असली ताकत है. आप दुनिया में कहीं भी जाएं, आपको बिहार की प्रतिभा हमेशा चमकती हुई दिखाई देगी.’
Bihar Chunav 2025: महागठबंधन की हार के बाद सामने आया अखिलेश यादव का बयान, कहा- ‘मैं सरकार नहीं…’

Bihar Chunav 2025 Result: नेशन फर्स्ट हमारा मूल मंत्र: पीएम नरेंद्र मोदी
वहीं पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सभी सूरत में रहने वाले लोग यह जानते हैं और बिहार के लोग भी जानते हैं कि हम वो पार्टी है, जब आपने हमें गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में भी काम दिया था, तब भी हमारा एक मंत्र था कि भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास. हमारी मूल मंत्र भी यही है, ‘नेशन फर्स्ट’ और ‘सबका साथ सबका विकास’. यही मंत्र हमारे लिए हिंदुस्तान का हर कोना, हिंदुस्तान का हर राज्य, हर भाषा-भाषी नागरिक. ये हमारे लिए पूजनीय है, वंदनीय है.
इसलिए बिहार का भी गौरव करना, बिहार के सामर्थ्य को स्वीकार करना, ये हमारे लिए बहुत सहज बात है.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘सूरत में रहने वाले मेरे भाई-बहन इस चुनाव पर कड़ी नजर रखे हुए थे. बिहार के लोगों को राजनीति सिखाने की जरूरत नहीं है. उनके पास दुनिया को राजनीति सिखाने की ताकत है. वह इस बात से भी भली-भांति वाकिफ है की राजनीति कैसे की जाती है’

Highlights

