कोरोना के बाद एक और वायरस की दस्तक, अफ्रीका के इस देश में मिला पहला संक्रमण

नई दिल्ली : एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है वहीं एक और वायरस ने दस्तक दे दिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गिनी में Marburg virus के फैलने की जानकारी दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि पश्चिमी अफ्रीका में यह अब तक का पहला मामला है। यह एक जानलेवा वायरस है जो ईबोला संबंधित है। यह वायरस जानवरों से इंसानों में आया है।

अफ्रीका के डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मात्शिदिदसो मोएती ने कहा कि मारबर्ग वायरस को दूर-दूर तक फैलने से रोकने के लिए हमें इसे अपने ट्रैक में रोकने की जरूरत है।

मोएती ने कहा कि हम स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं जिससे इबोला के प्रबंधन में गिनी के पिछले अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर इस वायरस को रोकने के लिए काम किया जा रहा है। वहीं गिनी सरकार ने भी एक बयान में मारबर्ग मामले की पुष्टि की है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मारबर्ग वायरस चमगादड़ों से फैलता है और इसकी मृत्यु दर 88 प्रतिशत तक होती है। यह वायरस आमतौर पर उन गुफाओं या खानों में मौजूद होता है जहां रौसेटस चमगादड़ रहते हैं।

गिनि में मारबर्ग वायरस का पता ऐसे समय में चला है जब दो महीने पहले डब्ल्यूएचओ ने यहां इबोला वायरस के खत्म होने का एलान किया है। पिछले साल यहां इबोला की शुरुआत हुई थी, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई थी। वहीं इस वायरस के खतरे को लेकर डब्ल्यूएचओं ने कहा कि इसका खतरा क्षेत्रीय स्तर पर ज्यादा है और वैश्विक स्तर पर कम है।

वायरस से लड़ने की ताकत देंगे ये 8 सुपरफूड, सर्दी में बढ़ाएंगे इम्यूनिटी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =