पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दूसरे चरण का चुनाव कैंपेन आज यानी रविवार की शाम पांच बजे खत्म हो गया है। दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बीच बिहार में विपक्ष के नेता व महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव चुनावी कैंपेन खत्म करने के बाद अभी थोड़ी देर पहले पटना लौट गए हैं। तेजस्वी के साथ राज्यसभा सांसद संजय यादव के अलावा कई और नेता मौजूद थे।

तेजस्वी की गाड़ी MP संजय यादव चलाकर राबड़ी आवास ले आए
आपको बता दें कि चुनावी कैंपेन खत्म करने के बाद तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट से सीधे राबड़ी आवास पहुंचे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिले और उनसे आशीर्वाद लिया। वहीं आखिरी चरण के प्रचार खत्म होने के बाद तेजस्वी की गाड़ी सांसद संजय यादव चलाते दिखे। संजय पटना एयरपोर्ट से गाड़ी चलाकर राबड़ी आवास ले आए। जहां बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने आखिरी दिन धुंआधार चुनाव प्रचार किया।
यह भी पढ़े : गुजरात में फैक्ट्री, बिहार में कट्टा! तेजस्वी यादव का पीएम पर बड़ा आरोप- मोदी झूठ की फैक्ट्री चलाते हैं
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights




































