पांच दिनों की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी आज

पांच दिनों की पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी आज

रांची: बड़गाईं अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में संलिप्तता के आरोप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच दिनों की ईडी रिमांड पर हैं।

ईडी जेल से उन्हें तीन फरवरी को अपने साथ ले गई और उसी दिन से लगातार पूछताछ कर रही है। ईडी रिमांड की अवधि बुधवार को खत्म हो रही है। ईडी हेमंत सोरेन से बुधवार को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करेगी।

इसे भी देखे:चुनाव आयोग से शरद पवार को बड़ा झटका, अजित गुट को माना असली एनसीपी

इस मामले में ईडी और पूछताछ करना चाहती है। मामले पर सूत्र बता रहें है कि इस कारण ईडी रिमांड की मांग एक बार फीर से कर सकती है।

नहीं मिलने पर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। बता दें कि कोर्ट ने ईडी को पांच दिन की पुलिस रिमांड की अनुमति दी है।

इसे भी देखे:मंत्रिमंडल विस्तार आठ को संभव, हो रही है तैयारी

उक्त मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। एक फरवरी को उन्हें अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया था।

Share with family and friends: