रांची : जेपीएससी के बाद जेएसएससी की नई नियुक्ति पर भी विवाद गहरा गया है. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि जेएसएससी के विज्ञापन में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. जेएसएससी ने कट ऑफ डेट 2021 रखा गया, इससे कई छात्र परीक्षा से बाहर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि खतियान धारी जिन्होंने बाहर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास की है वे भी परीक्षा से बाहर हो जाएंगे.
Highlights
छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि जेएसएससी ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसमें कट ऑफ डेट 2021 रखा गया है. लगभग 10 साल की उम्र सीमा को समाप्त कर दी गयी है. जिन छात्रों से पैसा, परीक्षा लिया गया है उसे बाहर फेंक दिया है. जेएसएससी ने उन छात्रों के साथ नाइंसाफी की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस तरीके से फैसला लिया है उससे मुझे डर लग रहा है कि कहीं छात्र कोई गलत कदम न उठा लें. मैं सरकार से अपील करता हूं कि छात्र हित को देखते हुए इस फैसले को वापस लिया जाय.
बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का विज्ञापन निकाल दिया है. इसमें 956 पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए 15 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. अभ्यर्थी 14 फरवरी की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे. जेएसएससी की ओर से जारी विज्ञापन में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384, कनीय सचिवालय सहायक के 322, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 और प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पदों पर नियुक्ति होगी. अभ्यर्थी जेएसएससी के वेबसाइट से आवेदन ऑनलाइन भेज सकेंगे.
16 फरवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जाएगा, जबकि 18 फरवरी तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट लेने के लिए समय सीमा तय की गई है. वहीं, अभ्यर्थी 19 से 21 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन में नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी गलती को सुधार सकेंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों के लिए लिंक खोला जाएगा.
25 जनवरी 2016 कट ऑफ डेट
जेएसएससी ने स्नातक स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए 25 जनवरी 2016 का कट ऑफ डेट रखा है. आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी गई है. वहीं, अनारक्षित वर्ग के लिए 35 वर्ष, पिछड़ा-अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 साल, महिला के लिए 38 साल और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 40 साल उम्र सीमा तय की गई है. सभी कोटि के निरूशक्त अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 10 साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. इसमें निरूशक्ता का दावा तभी मान्य होगा, जब उनकी निरूशक्ता 40 फीसदी से अधिक हो.
झारखंड से मैट्रिक-इंटर किया होना अनिवार्य
स्नातक स्तरीय पदों की नियुक्ति प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जो झारखंड से मैट्रिक-10वीं और इंटरमीडिएट-12वीं किए हो. इसमें आरक्षण नीति से लाभांवित होने वाले अभ्यर्थियों को इसमें छूट दी जाएगी. परीक्षा में शामिल होने की अनुमति औपबंधिक होगी.
जेएसएससी की नयी नियुक्ति नियमावली के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल