सोनिया से मुलाकात के बाद लालू नीतीश की हुंकार

New Delhi भाजपा की विदाई -10 जनपथ में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद

राजद सुप्रीमो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश से भाजपा की विदाई सुनिश्चित करने की हुंकार भरी है.

लालू नीतीश की जोड़ी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा

कि सोनिया गांधी से उनकी विदाई पर सारी बात हो चुकी है,

हम तीनों इस बात पर एकजुट हैं,

आने वाले दिनों में बिहार की तरह ही देश से भाजपा की विदाई होनी तय है.

भाजपा की विदाई का खाका तैयार, 2024 में विदाई तय

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि जिस प्रकार बिहार से भाजपा को विदा किया,

उसी प्रकार देश से भी भाजपा का भगावेंगे.

इस मामले में सोनिया गांधी से प्रारम्भिक बात हो चुकी है,

भाजपा को विदा करने पर सबकी सहमति बन चुकी है, अब आगे इस पर विस्तार से चर्चा होगी.

देश बचाने पर हो रहा है काम- नीतीश

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा विरोधी सभी दलों को एकजुट होना होगा.

कांग्रेस पार्टी में संगठन का चुनाव है, अध्यक्ष का चुनाव है. चुनाव खत्म होने के बाद फिर से बातचीत होगी.

लेकिन इस बात पर पूर्ण सहमति है कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा.

अमित शाह को नोटिस लेने की जरुरत नहीं

गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हे नोटिस लेने की भी जरुरत नहीं है. जल्द ही हम

पूर्णिया से बड़ी घोषणा करेंगे.

यहां बतला दें कि नीतीश कुमार आज हरियाणा में विपक्षी दलों की रैली में भाग लेने के बाद दिल्ली लौटे थें.

एक लम्बे अर्से के बाद दोनों सार्वजनिक रुप से मीडिया को संबोधित कर रहे थें.

भाजपा शासित राज्यों में नहीं हो रहा कोई काम- नीतीश

Share with family and friends: