Patna– सोमवार को विधान सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच हुए तकरार के बाद आज विजय कुमार सिन्हा विधान सभा नहीं पहुंचे .
उनकी गैरमौजूदगी में पीठासीन सदस्य प्रेम कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा की कार्यवाही शुरू की गयी. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आरजेडी विधायकों ने विधान सभा स्पीकर के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गयी टिप्पणी पर सदन में हंगामा खड़ा कर दिया. घटना के विरोध में राजद विधायकों ने काला पट्टी पहन रखी थी.
ललन सिंह के चेहते अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है- राजद
इस मामले पर राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा है कि बिहार विधान सभा में कल की घटना काफी निंदनीय है. मुख्यमंत्री को इस बात का जवाब देना चाहिए कि वह किसको बचा रहे हैं. ललन सिंह के चेहते अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.
भाजपा के साथ रहकर संविधान की रक्षा नहीं की जा सकती
जबकि माले विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ रहकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर सकते. सदन के अंदर लोकतांत्रिक बहस की जगह होनी चाहिए. लेकिन सदन का अपमान करना भी ठीक नहीं है. नीतीश कुमार ने सदन के अन्दर विधानसभा अध्यक्ष को अपमानित करने का काम किया है. इसे किसी भी कीमत पर जायज नहीं ठहराया जा सकता.
लाचार हैं विधानसभा अध्यक्ष-भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि कल की घटना से यह महसूस होता है कि विधान सभा अध्यक्ष लाचार है. लेकिन विधान सभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री को आईना दिखाने से भी नहीं चुके. जब विधान सभा अध्यक्ष इतने लाचार है तब बाकी के नेताओं की बिसात क्या होगी. नीतीश कुमार कहते हैं कि हम किसी को न तो फंसाते हैं और न ही बचाते हैं, लेकिन सवाल तो इसी पर खड़ा हो रहा है. इसलिए दोनों गठबंधन के शीर्ष नेताओं को बैठकर इसका समाधान निकालना चाहिए.
विपक्ष मुख्यमंत्री से इस्तीफे और विधान सभा अध्यक्ष से माफी की मांग कर रहा
विपक्ष मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करता रहा, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से इस मांग को कोई तवज्जो नहीं दी गयी. जदयू कोटे से मंत्री जमा खान ने कहा कि विपक्ष का काम है हल्ला करना, उसका काम करने कोई मतलब नहीं है. नीतीश कुमार काम करने में विश्वास करते हैं. किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.
यह अलग अलग विचारधाराओं का गठबंधन है- शकील अहमद खान
बिहार विधानसभा के अंदर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच हुए विवाद पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि NDA गठबंधन अलग-अलग विचार धाराओं का गठबंधन है. जदयू और बीजेपी का साथ ज्यादा दिनों तक पटेगा नहीं.
Highlights


