नवजात की मौत के बाद अस्पताल बंद कर संचालक हुआ फरार, प्रशासन ने किया सील

नवजात

गिरिडीह. गावां प्रखंड स्थित नगवां चक रोड में संचालित अंबिका देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में नवजात शिशु की मौत के बाद प्रशासन ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अस्पताल को सील कर दिया है।

नवजात की मौत के बाद अस्पताल बंद कर संचालक हुआ फरार

मंगलवार को सीएस के निर्देश पर देर शाम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर महेश्वर, बीपीएम प्रमोद बरनवाल, बीपीआरओ संजय कुमार, मनरेगा जेई मो रिजवान और एसआई राम प्रवेश चौधरी आदि पहुंचे तो अस्पताल बंद मिला और सभी कर्मी फरार थे। बाद में कागजी प्रक्रिया के बाद अस्पताल के सभी मेन गेट को सील कर दिया गया।

गौरतलब है कि, पिछले बुधवार को बिरने निवासी मो. जसीम अपनी पत्नी सबा साहिल को प्रसव पीड़ा होने पर अंबिका देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां डिलीवरी के बाद लड़का हुआ था। इस दौरान जन्म के बाद नवजात की तबियत बिगड़ने लगी और रविवार की रात इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई।

गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: