40 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

विचाराधीन कैदी की मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल

AURANGABAD : औरंगाबाद  में बंद एक विचाराधीन कैदी की अचानक

मौत हो जाने  के बाद आक्रोशित परिजनों  ने जमकर बवाल काटा है.

बताया जाता है कि, मृतक माली थाना क्षेत्र के बैरिया टोले

पासवान बिगहा निवासी ललन पासवान जो एक हत्या के मामले

में जेल में बंद थे. उन्हें अचानक  सीने में तेज दर्द हुई

जिसकी शिकायत उसने जेल अधिकारी से किया था

जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल

लाया गया जहां चिकित्सको  ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हालांकि, मौत की वजह तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के

बाद ही पता चल पायेगा,  लेकिन जैसे ही मौत की खबर

परिजनों को मिली तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई और

विचाराधीन कैदी की मौत – गाँव से आये सैकड़ों लोगों ने किया सड़क जाम

गांव से सैकड़ों लोग औरंगाबाद आ गये. परिजनों ने आरोप

लगाते हुए कहा कि जेलर की मिलीभगत से इस हत्या

को अंजाम दिया गय है. जिसको लेकर आक्रोशित परिजनों

ने शव को रख कर औरंगाबाद के रमेश चौक के पास शहर

के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण

एनएच घंटों जाम रहा

किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण भड़क उठे और महाराणा प्रताप चौक के पास एनएच 19

को पूरी तरह से जाम कर दिया. जाम इतना भीषण था कि कई किलो मीटर में गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई.

घटना की खबर मिलते ही लोजपा रामबिलास पार्टी के नेता प्रमोद सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार

का हाल चाल लिया. और न्याय दिलाने का भरोसा जताया.उन्होंने कहा कि उचित न्याय नही मिला तो

पीड़ित परिवार के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा. वही परिजनों ने जिला प्रशासन से इस घटना

की उच्चस्तरीय जाँच करने की मांग के साथ उचित उचित मुआवजे की भी मांग की है.

हालांकि बीती रात तकरीबन 10 बजे  सदर एसडीओ की पहल पर जाम हटाया गया.

कैदी की मौत मामला, भीम आर्मी के लोगों ने की दरोगा पर कार्रवाई की मांग

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles