चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद परिवार के साथ रामलला का दर्शन करने पहुंचे चिराग

चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद परिवार के साथ रामलला का दर्शन करने पहुंचे चिराग

अयोध्या : लोकसभा का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। कल यानी एक जून को आखिरी चरण का मतदान होना है जबकि मतगणना चार जून को होना है। इन सबके बीच लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हाजीपुर से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान 29 मई को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद वह अयोध्या पहुंच गए हैं। चिराग अपने परिवार के साथ आज यानी 31 मई को रामलला का दर्शन किया और कहा कि आज अयोध्या की पावन नगरी में सपरिवार प्रभु श्रीराम के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर समस्त देशवासियों के कल्याण हेतु मंगलकामना की।

रामलला के दर्शन करने के बाद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो भी शेयर किया और लिखा कि लोकसभा चुनाव प्रचार की व्यस्तता काफी रही। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में आने का सौभाग्य मुझे मिला था। तभी से मेरे मन में इच्छा थी की पूरे परिवार के साथ मैं यहां आऊं। कल यानी गुरुवार को जैसे ही प्रचार समाप्त हुआ हमारा पूरा परिवार अयोध्या आया और प्रभु श्रीराम के दर्शन किए। आज हम जो भी हैं इन्हीं के आशीर्वाद से हैं और ये सदैव बना रहे इसी भाव से हम आए हैं। बता दें कि चिराग पासवान पूरे चुनाव में करीब 126 रैली और रोड शो किए हैं।

यह भी पढ़े : जहानाबाद में चिराग, आनंद और लवली ने किया प्रचार, बोले- 40 सीट जीतेगी NDA

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: