Saraikela : लड़की के अपहरण के बाद बवाल, दो पक्षो में विवाद के बाद फूंके कई दुकाने…

Saraikela : जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमरी गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना उस समय भड़की जब मोहम्मद तसलीम पर महतो समाज की एक लड़की का पिस्तौल दिखाकर अपहरण करने का आरोप लगा। इससे आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने झिमरी हाट बाजार स्थित आरोपी से जुड़े कई दुकानों में तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी।

ये भी पढ़ें- Chatra Accident : चतरा में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, 7 लोग घायल… 

Saraikela : घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स की तैनाती
Saraikela : घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स की तैनाती

सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालात को नियंत्रित करने के प्रयास के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया जिसमें दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पड़ोसी पर आया भाभी का दिल, इस शख्स ने उतार दिया दोनों को मौत के घाट! जांच में जुटी पुलिस… 

Saraikela : इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

फिलहाल गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिला प्रशासन धारा 144 लगाने पर भी विचार कर रहा है। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि आगजनी से क्षतिग्रस्त दुकानों पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया है।

Saraikela : घटना के बाद क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन
Saraikela : घटना के बाद क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन

ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : मौत की डैम! धुर्वा डैम में फिर डूबा युवक, तलाश में जुटी पुलिस… 

उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की। वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च कर क्षेत्र में शांति बहाली का प्रयास जारी है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img