District Administration के मना करने के बाद गांधी मैदान में जुटे छात्र, पीके ने छात्रों को कहा ‘गुटबंदी करेंगे तो फिर…’

District Administration

District Administration

पटना: राजधानी पटना में पिछले 18 दिसंबर से बीपीएससी अभ्यर्थी 70वीं संयुक्त परीक्षा दुबारा लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीपीएससी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को कई विपक्षी राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है। शनिवार को गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से मिलने के लिए जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पहुंचे थे और उन्होंने वहां रविवार को गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन किया जायेगा।

छात्र संसद के आयोजन के लिए जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने पटना के जिलाधिकारी कार्यालय में अनुमति की मांग के लिए आवेदन दिया था जिसे जिला प्रशासन ने यह कह कर रिजेक्ट कर दिया था कि विभिन्न आयोजनों को पूर्वानुमति की वजह से गांधी मैदान में जगह की कमी है जिस वजह से उन्हें अनुमति नहीं दी जा सकती। जिला प्रशासन के मना करने के बावजूद गांधी मैदान में रविवार को छात्रों की भीड़ जुटी और छात्रों के बीच जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर भी पहुंचे।

छात्रों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब छात्रों पर लाठी चली तब मैं आया हूं और आपके साथ हमारा समर्थन है। जब तक बीपीएससी पुनर्परीक्षा की घोषणा नहीं करते हम लोग डटे रहेंगे। हम सारे छात्रों से अपील करते हैं कि सभी एकजुट रहिये। अगर आप अलग अलग गुटों में बंटेंगे तो फिर आपका भविष्य खराब होगा।

हमारी बातों को मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है। हमलोग अब न तो बीपीएससी के अध्यक्ष से मिलेंगे और न ही किसी अन्य अधिकारियों से। हमलोग यहीं बैठेंगे और जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना आ जायेंगे तो फिर हमलोग उनसे मिलने चलेंगे। हमलोग योजनाबद्ध तरीके से चलेंगे चाहे जब भी चलें। अब हमारे पास अधिक समय नहीं है क्योंकि बीपीएससी ने चार जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है।

मुख्यमंत्री आज दिल्ली में हैं लेकिन शाम तक वे आ जायेंगे तो हमलोग योजना बना कर कल उनसे मिलने चलेंगे। प्रशांत किशोर ने छात्रों को किसान आंदोलन की याद दिलाई और कहा कि जब सारे किसान एकजुट हो कर धरना पर अड़े रहे तब जा कर केंद्र सरकार ने बिल वापस लिया था उसी तरह से हमलोग भी डटे रहेंगे और सरकार को मजबूर करेंगे कि बीपीएससी की परीक्षा रद्द करे।

हालांकि जिला प्रशासन ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद अगर गांधी मैदान में लोग जुटेंगे तो उनके ऊपर FIR किया जायेगा और कार्रवाई भी की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    HAM ने रद्द किया कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम, पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

District Administration District Administration District Administration District Administration

District Administration

Share with family and friends: