प्रयागराज / लखनऊ : महाकुंभ में भगदड़ के बाद बोले CM Yogi- संगम में अब भी 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद और हालात काबू में। महाकुंभ 2025 के दौरान पहले हुए अग्निकांड के बाद हुई अब श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के दबाव में मौनी अमावस्या के तड़़के पौ फटने से काफी पहले ही मची भगदड़ के बाद Yogi सरकार भव्य और दिव्य महाकुंभ 2025 की पहचान को बनाए रखने को लेकर व्याकुल है।
हादसे के बाद मेला स्थल पर भारी संख्या में मौजूद सुरक्षाकर्मी, राहत-बचाव दल एवं चिकित्सकीय टीमों के साझी तत्परता से पौ फटने के बाद तक हालात को काफी कुछ सामान्य कर लिया गया है। PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और राज्यपाल लगातार हादसे के संबंध में CM Yogi से लगातार अपडेट ले रहे हैं।
अधिकारियों एवं मेला प्रबंधन-प्रशासनिक टीमों के साथ ही अखाड़ों एवं धर्माचार्यों से ग्राउंड जीरो वाला फीडबैक लेने के बाद CM Yogi ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि – ‘भारी भीड़ के दबाव में अचानक यह हादसा हुआ। लेकिन तत्परतापूर्ण ढंग से राहत एवं बचाव कार्य करते हुए मौनी अमावस्या पर आम श्रद्धालुओं के लिए पुृण्य स्नान को सुचारू करते हुए हालात को काबू में करते हुए सबकुछ सामान्य कर लिया गया है’।
महाकुंभ में मची भगदड़ पर CM Yogi का आया बयान…
महाकुंभ में बुधवार तड़के पौ फटने से काफी पहले ही संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं में मची भगदड़ और हुई मौतों एवं घायलों के बाबत CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘…बीती रात को 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स किए गए थे। इस दौरान बैरिकेड्स फांदकर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं।
…मौनी अमावस्या से पहले बीते कल महाकुंभ में साढ़े 5 करोड़ लोगों ने स्नान किया है। भारी दबाव संगम नोज पर जाने का बना हुआ है। प्रयागराज में हालात वर्तमान में नियंत्रण में हैं, लेकिन भीड़ का दबाव बहुत बना हुआ है।
..आज 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आज सुबह साढ़े 8 बजे तक स्नान किया है। वहां 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु अभी भी मौजूद हैं’।

CM Yogi बोले – PM मोदी, गृृह मंत्री और राज्यपाल ले रहे अपडेट…
इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 बार फोन किया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी भी बात कर रही हैं। वे घटना को लेकर लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं। लखनऊ में भी बैठक चल रही है। डीजीपी, मुख्य सचिव के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
…महाकुंभ 2025 के लिए बनाए गए वॉर रूम में मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रमुख सचिव-गृह, सीएम ऑफिस के अधिकारी और एडीजी कानून व्यवस्था मौजूद हैं। हम घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं। रेलवे ने प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं’।

मौजूदा हाल पर बोले CM Yogi – अफवाह पर ध्यान न दें, संयम से काम लें…
आगे CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘लोगों से अपील है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान दें और कोशिश करें जहां भी हैं वहीं उसी घाट पर स्नान करें। …लोगों से अपील है कि अफवाह पर ध्यान न दें। संयम से काम लें।
… ये आयोजन लोगों का है। प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा है। सरकार मजबूती के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है। आवश्यक नहीं है कि संगम नोज की तरफ ही आएं। 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बनाए गए हैं, आप जहां पर हैं वहीं पर स्नान करें।
…संतों के साथ भी मेरी बात हुई है। उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा है कि पहले श्रद्धालु स्नान करके निकल जाएंगे उसके बाद ही हम स्नान के लिए संगम की तरफ करेंगे। सभी अखाड़े इसके लिए सहमत हैं।
…संगम नोज, नाग वासुकी मार्ग और संगम मार्ग पर काफी भीड़ है। मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। पूरे कुंभ क्षेत्र में घाट बनाए गए हैं, श्रद्धालुओं को संगम की ओर जाने की जरूरत नहीं है। श्रद्धालुओं को अपने नजदीकी घाटों पर ही पवित्र स्नान करना चाहिए’।
Highlights