41.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

आतंकी हमले के बाद पलायन का दौर शुरू, कश्मीरी पंडितों और कर्मचारियों ने की सुरक्षा की मांग

बडमाम में दो गैर कश्मीरियों को मारी गोली, बिहार के रहने वाले दिलखुश कुमार की मौत

श्रीनगर : आतंकी हमले के बाद पलायन का दौर शुरू जम्मू-कश्मीर में

12 घंटे में आतंकियों ने दो लोगों की ली जान. आतंकियों ने बडमाम में दो गैर कश्मीरियों को गोली मारी,

जिसमें बिहार के रहने वाले दिलखुश कुमार की मौत हो गई है जबकि दूसरा शख्स घायल हो गया है.

वहीं इससे पहले आतंकियों ने गुलगाम में बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बड़ी संख्या में घाटी से जम्मू पहुंचे लोग

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद एक बार फिर पलायन देखने को मिल रहा है.

देर रात बड़ी संख्या में कश्मीर घाटी से जम्मू पहुंचे कर्मचारी.

कश्मीरी पंडितों और कर्मचारियों ने सरकार से सुरक्षा की मांग की.

वहीं दूसरी तरफ, कश्मीर में गन की गूंज का असर आस्था पर दिखने लगा है. घाटी में टारगेट किलिंग की वारदातें बढ़ने के बाद कश्मीरी पंडितों की मांग को देखते हुए खीर भवानी यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है.

घाटी के बिगड़े हालात, खीर भवानी यात्रा स्थगित

खीर भवानी यात्रा 8 जून से शुरू होने वाली थी इसको लेकर तैयारियां भी जोर शोर से चल रही थी. मंदिर की साफ सफाई भी कई गई लेकिन मंदिर परिसर में कर्मचारियों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन भी लगातार चलता रहा. पिछले दो साल को छोड़ दिया जाए 1994 में यात्रा शुरू होने के बाद से लगातार चल रही है. लेकिन कश्मीरी पंडितों का मानना है कि अब हालात काफी बिगड़ गए हैं. फिलहाल खीर भवानी यात्रा स्थगित कर दी गई है लेकिन 30 जून से अमरनाथ यात्रा भी होनी है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सबसे बड़ी चिंता बन गई है. लिहाजा अमरनाथ यात्रा के लिए थ्री लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

दोनों प्रवासी मजदूर ईंट भट्ठे पर करते थे काम

गुरुवार की देर शाम आतंकियों ने बड़गाम में दो गैर स्थानीय मजदूरों को निशाना बनाया. जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई. मारा गया मजदूर बिहार का रहने वाला है जबकि हमले में घायल दूसरा मजदूर पंजाब के गुरदासपुर का का रहने वाला है. दोनों प्रवासी मजदूर बडगाम जिले के चदूरा गांव में एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे. पुलिस के मुताबिक आतंकियों को उन पर तब हमला किया जब वो काम कर रहे थे.

कुलगाम में बैंक मैनेजर की हत्या

घटना के तुरंत बाद दोनों मजदूरों को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां बिहार के दिलखुश कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे मजदूर का इलाज चल रहा है. इससे पहले कल सुबह कुलगाम में बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई. विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे लेकिन पिछले 3 सालों से कश्मीर में नौकरी कर रहे थे. सिर्फ 48 घंटे में ये कुलगाम में किसी बेगुनाह की हत्या की दूसरी वारदात है.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles