पटना : बिहार में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं। मुख्यमंत्री की बिहार यात्रा शीतकालीन सत्र के बाद दिसंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी। अपनी यात्रा में मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं से बातचीत करेंगे। उनकी समस्याओं को सुनेंगे। जीविका दीदियों से भी बातचीत करेंगे। हर जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें मंत्री और प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि इस पर 225 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं से बातचीत करेंगे। उनकी समस्याओं को सुनेंगे। जीविका दीदियों से भी बातचीत करेंगे। हर जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें मंत्री और प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे। इस पर 225 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि आज बिहार कैबिनेट की मीटिंग में इस पर अंतिम निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari 21 को आएंगे बिहार, ये है कारण
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट