Saturday, September 27, 2025

Related Posts

ट्रिपल मर्डर के बाद बक्सर में फिर हत्या, जिले में मचा हड़कंप

बक्सर : जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को अहियापुर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड की सनसनी अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि रविवार की अहले सुबह एक और हत्या से जिले में हड़कंप मच गया। यह ताजा मामला डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नावानगर के वासुदेवा थाना क्षेत्र का है। जहां अमीरपुर डेरा गांव निवासी 45 वर्षीय ठेकेदार संतोष कुमार महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

LN Mishra 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

घटना रविवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है

घटना रविवार की सुबह चार से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक संतोष महतो शौच के लिए खेतों की ओर गए थे। तभी घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उसे बेहद करीब से सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले को इतने नजदीक से अंजाम दिया गया कि मृतक को भागने या बचाव का कोई मौका नहीं मिला। सुबह होते ही गांव में जब घटना की जानकारी फैलनी शुरू हुई तो लोगों की भीड़ जुट गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि संतोष कुमार महतो क्षेत्र में एक चर्चित ठेकेदार थे और इन दिनों वह नावानगर में निर्माणाधीन कोकोकोला फैक्ट्री में सप्लाई का ठेका देख रहा थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

यह भी देखें :

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। लेकिन सुबह से दोपहर तक ना तो वासुदेवा थानाध्यक्ष से संपर्क हो सका और ना ही तेज तर्रार एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी से कोई संपर्क हो पाया है। दोनों ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। तकरीबन 12:30 बजे थानाध्यक्ष के मोबाइल से मामले की पुष्टि की गई। मृतक की पहचान अमीरपुर डेरा गांव के रहने वाले संतोष कुमार महतो पिता महेंद्र महतो के रूप में की गई है।

यह भी पढ़े : आपसी वर्चस्व को लेकर ट्रिपल मर्डर, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इलाका

धीरज कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe