भोजपुर: बीते दिनों भोजपुर के Agiaon प्रखंड अंतर्गत लहरपा गांव में एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत के मामले को लेकर राजद का दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भोजपुर पहुंचा। राजद प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर जा कर सभी मृतक एवं घायलों के परिवार से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने जिले के एसपी से भी मुलाकात कर मामले में कार्रवाई के बारे में जानकरी ली। इस दौरान राजद नेताओं ने एनडीए सरकार पर जम कर हमला भी किया। Agiaon Agiaon Agiaon Agiaon Agiaon Agiaon
पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक मेहता ने कहा कि लहरपा गांव की यह घटना बिहार में जंगलराज का प्रमाण है। नीतीश और मोदी की डबल इंजन सरकार ने सामंती गुंडों को खुली छूट दे रखी है। एनडीए सरकार के संरक्षण में अपराधी बेखौफ होकर गरीबों, दलितों, पिछड़ों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि यथाशीघ्र इस घटना में एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े अपराधी की गिरफ्तारी हो और मृतकों के परिवार को 20 लाख और घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा तत्काल दिया जाए। Agiaon Agiaon Agiaon
यह भी पढ़ें – बख्तियारपुर पहुंचे CM नीतीश, गंगा नदी के किनारे जा कर…
पूर्व मंत्री रामानंद राय ने कहा कि यह घटना सामंती वर्चस्व की देन है, जिसे रोकने में जिला प्रशासन पूरी तरह विफल रहा। नीतीश सरकार की नाकामी ने पूरे बिहार को अपराध का गढ़ बना दिया है। हमारी पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है और दोषियों को कठोर सजा दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। केंद्र और राज्य सरकार की विफलता ने बिहार को अराजकता की ओर धकेल दिया है।
इस दौरान पूर्व मंत्री अनिता देवी ने कहा कि लहरपा की घटना ने महिलाओं और बच्चों में भी दहशत पैदा कर दी है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। यह सरकार गरीबों की रक्षा करने में असमर्थ है। हम मांग करते हैं कि पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता और सुरक्षा प्रदा की जाए। लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार को घेरते हुए विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश और मोदी की सरकार में बिहार अपराधियों के लिए स्वर्ग बन गया है। लहरपा में निर्दोष लोगों का खून बहा, राजद इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। यह घटना सामंती मानसिकता और सरकारी संरक्षण का परिणाम है। राजद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करता है।
यह भी पढ़ें – Railway Platform पर तड़पती रही छात्रा नहीं मिली मदद, चोरों के धक्के की वजह से चली गई जान…
वहीं दूसरी ओर शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि लहरपा की यह घटना बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की बदहाल स्थिति को उजागर करती है। डबल इंजन की सरकार ने बिहार को अपराधियों और सामंती गुंडों के हवाले कर दिया है। राजद इस घटना की कड़ी निंदा करता है और मांग करता है कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर सजा सुनिश्चित की जाए। जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने कहा कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था फेल है। नीतीश सरकार की निष्क्रियता ने आम जनता को असुरक्षित कर दिया है। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और पीड़ितों को तुरंत मुआवजा दिया जाए।
जिला प्रवक्ता आलोक रंजन ने कहा कि लहरपा की घटना बिहार में एनडीए सरकार की नाकामी का जीता-जागता सबूत है। सामंती गुंडों को संरक्षण देने वाली यह सरकार गरीबों, दलितों और पिछड़ों के खून की जिम्मेदार है। हमारी पार्टी पीड़ितों के साथ हर कदम पर खड़ी है। प्रतिनिधिमंडल में अगिआंव प्रमुख मुकेश सिंह यादव, जिप अध्यक्ष आशा पासवान, अदीब रिजवी, प्रवक्ता आलोक रंजन, शैलेंद्र कुमार, मंटू शर्मा, हाकिम प्रसाद, सुनील यादव, जिप उपाध्यक्ष लालबिहारी सिंह, नंदकिशोर सिंह, विनोद चंद्रवंशी, रजनीश यादव, भीम यादव, सोनू रजक, रवि आनंद, मुन्ना सम्राट, राजीव, अनिल यादव समेत कई उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– UPSC ने जारी की सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, टॉप 20 में 3 बिहार से
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट