कृषि सलाहकारों ने कृषि भवन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

पटनाः कृषि विभाग के कृषि सलाहकारों ने पटना के कृषि भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरे बिहार से लगभग 8000 कृषि सलाहकार के पद पर कार्यरत कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनकी 5 सूत्री मांगों को लेकर ना तो विभाग ध्यान दे रहा है. ना ही सरकार ध्यान दे रही है. उनकी मांगों को लेकर सरकार लगातार आश्वासन देती रही है. मगर उसका कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में कृषि विभाग के कृषि भवन के बाहर सरकार विरोधी नारेबाजी के बीच प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन की वजह से पटना के करबिगहिया से लेकर बाईपास तक जाम की स्थिति बनी हुई है. मौके पर प्रशासन का कोई भी व्यक्ति या स्थानीय पुलिस मौजूद नहीं है.

Share with family and friends: