कोडरमाः कृषि मंत्री बादल पत्र लेख मानसून की बेरुखी के कारण नुकसान झेल रहे किसानों से मुलाकात किया. इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने कहा कि राज्य सरकार पूरे स्थिति का आकलन करने में जुटी है. लगातार दूसरे साल झारखंड सुखे की चपेट में है, ऐसे में किसानों को नुकसान से उबारने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक होगी. जिसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का परिसदन में स्वागत किया. इसके बाद मंत्री बादल पत्रलेख विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की. मानसून की बेरुखी के कारण पूरे राज्य में जहां 63 फीसदी धान का अच्छादन हो पाया है. वहीं कोडरमा में महज 13 फ़ीसदी खेतों में ही धन लग पाए हैं. ऐसे में सरकार रबी फसल के लिए किसानों को तैयार करने में सरकार जुटी है.
मंत्री बादल पत्रलेख ने मानसून के बेरुखी को लेकर जलवायु परिवर्तन पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि लगातार दूसरे साल पूरा राज्य सूखे की चपेट में है. ऐसे में जिन किसानों ने अपने खेतों में धन के फसल लगा दिए हैं. वे फसल राहत योजना के लिए निबंधन करा ले ताकि नुकसान की स्थिति में उसकी भरपाई की जा सके. विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री बादल पत्रलेख पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे.
रिपोर्टः कुमार अमित