AI Generated Video विवाद पर मनोज झा का पलटवार – राजनीति में ‘बिलो द बेल्ट’ बयानों पर कड़ा वार”
कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर जेनरेटेड वीडियो जारी किए जाने पर अब राजनीति गरमा गई है। इस पूरे मामले पर आरजेडी कोटे से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मनोज झा ने कहा कि इस तरह की राजनीति को केवल एक वीडियो तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि यह पूछना चाहिए कि जर्सी गाय, भैंस, मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द किसने कहे थे। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस की विधवा” कहने वाला कौन था? विमर्श में जो ज़हर घोला जा रहा है, वह सभी दलों के लिए चिंता का विषय है।
राजनीतिक बयानबाजी में मर्यादा का रखे ख्याल —- सांसद मनोज झा
मनोज झा ने आगे कहा कि आजकल राजनीति में बिलो द बेल्ट बयान देकर लोग सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि इन सीढ़ियों को अब बंद करना होगा। सांसद ने तमिलनाडु के नेताओं के बयानों पर भी कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जिनकी कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है, वे बिहार को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं और मीडिया उसे खबर बना रही है।
मनोज झा ने खुलासा किया कि कल ही सदन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनसे कहा था कि अगर विपक्ष का बस चले तो पूरे देश को बिहार बना देंगे। इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों पर भी जवाब मांगा जाना चाहिए।
रंजीत कुमार की रिपोर्ट….
Highlights




































