पटना: महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी के द्वारा मुगल शासक औरंगजेब का महिमामंडन करने के बाद देश में राजनीतिक भूचाल आ गया है। एक तरफ एनडीए अबू आजमी के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग कर रहा है तो कुछ दलों के नेता उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच बिहार में AIMIM के विधायक अख्तरुल ईमान ने अबू आजमी के बयान का समर्थन किया है। विधायक अख्तरुल ईमान ने औरंगजेब समेत अन्य मुगल शासकों को अपना पूर्वज बताया।
Highlights
AIMIM MLA ने कहा उन्होंने खंडित भारत को बनाया अखंड
AIMIM MLA ने कहा कि औरंगजेब या अन्य मुगल शासक या फिर सम्राट अशोक ये सारे हमारे पूर्वज रहे हैं। इन लोगों ने देश की जो सेवा की है वह भुलाया नहीं जा सकता है। अफगानिस्तान से लेकर बर्मा की वादियों तक खंडित भारत को अंखड भारत अगर किसी ने बनाया तो उसका नाम औरंगजेब है। वह कोई लुटेरा नहीं था जो अंग्रेजों की तरह देश लूट कर भाग गया। औरंगजेब इस देश के हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, अगड़े पिछड़े सब की सेवा करते हुए अपने शरीर को भी इसी जमीन पर समर्पित कर दिया।
यह भी पढ़ें – ACS एस सिद्धार्थ ने जारी किया फरमान, प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में नहीं किया तो…
उसने सरकारी पैसों को गलत निर्माण पर खर्च करने पर अपने बाप पर भी सख्ती बरती, मंदिर मस्जिद को उसने जागीरें दी और बेटियों के साथ धार्मिक संस्थाओं में जो गलत आचरण हुआ उसके खिलाफ उन्होंने न्याय दिया। इस दौरान AIMIM विधायक अख्तरुल इमान ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है। टीका टोपी, हिंदुस्तान, पाकिस्तान, कब्रिस्तान अगर उनकी शब्दावली से निकाल दिए जाएं तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna University में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होते ही हुआ धड़ाम! बमबाजी से दहला दरभंगा हाउस..
पटना से महीप राज की रिपोर्ट