मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत औराई प्रखंड के मधुबन बेशी गांव में विगत दिनों राहत कार्य चलाने के दरमियान भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से हुए क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर की जांच को लेकर कल यानी सोमवार को वायु सेना के अधिकारी और आर्मी के अधिकारी नाव के सहारे घटनास्थल तक पहुंचे कर तकनीकी विषयों पर गहनता से जांच-पड़ताल की। क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर के चारों दिशा में सभी पार्ट पुर्जे का निरीक्षण कर खराब पार्ट्स की सूची तैयार कर ले। हालांकि अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया।
हालांकि क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर स्थल से बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे उतरता जा रहा है, लेकिन मौके पर अभी भी तीन फीट पानी है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से हेलीकॉप्टर के पास तैनात पुलिस किसी को जाने नहीं दे नहीं दे रही है। क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर को देखने और फोटो खींचने के लिए प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग पहुंचते हैं।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने वायुसेना के पायलट व उनके सहयोगियों को बहादुरी के लिए कहा धन्यवाद
यह भी देखें :
संतोष कुमार की रिपोर्ट