Air India Fined: एयर इंडिया पर लगा 30 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए मामला

Air India

Air India Fined: नागर विमानन महानिदेशालय ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह मामला एक बुजुर्ग महिला की मौत से जुड़ा है। मुंबई एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी थी। उस दौरान एयर इंडिया ने महिला को व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराया था। इसके कारण उन्हें हवाई जहाज से एयरपोर्ट टर्मिनल तक पैदल जाना पड़ा था।

Air India Fined: व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराने पर कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुजुर्ग महिला यात्री अपने पति के साथ न्यूयॉर्क से मुंबई आ रही थी। उस दौरान एयर इंडिया पर आरोप लगाया गया था कि मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया ने बुजुर्ग महिला को व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराया था। इस वजह उन्हें हवाई जहाज से एयरपोर्ट टर्मिनल तक पैदल जाना पड़ा था। उस दौरान गिरने के बाद में उनकी मौत हो गई थी।

Air India Fined: 30 लाख का जुर्माना

इससे पहले मामले को लेकर डीजीसीए ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और एयरलाइन कंपनी को सात दिन में जवाब देने को कहा था। अब नोटिस के जवाब के बाद डीजीसीए ने कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया 30 लाख का जुर्माना लगाया है।

Air Ambulance को बुक करने की प्रक्रिया और किस शहर के लिए कितना है किराया, देखिए इस रिपोर्ट में

Share with family and friends: