AISA
Highlights
भोजपुर: भोजपुर के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारी को पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण सभी कर्मी 12 दिनों से लगातार आंदोलनरत हैं। विश्वविद्यालय कर्मियों के हड़ताल पर रहने के अब तक उनसे आधिकारिक स्तर पर बातचीत नहीं की गई है। हड़ताल पर गए कर्मी लगातार सरकार से वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं। पिछले वर्ष 2024 में भी सरकार ने मात्र तीन बार ही वेतन भुगतान किया था।
अब आन्दोलनरत कर्मियों को छात्र संगठन आइसा ने अपना समर्थन दिया है और कहा कि यदि होली से पहले वेतन भुगतान नहीं नहीं की गई तो आइसा (AISA) पूरे बिहार में शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान के मांग को लेकर आंदोलन करेगा। सरकार के उदासीनता के कारण विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परिवार चलाने में हो रही परेशानियों के कारण वे मानसिक और आर्थिक दबाव में है। शिक्षा विभाग की ओर से अब तक इस मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
यह भी पढ़ें – सीनेट की बैठक से पहले AISA ने किया विरोध प्रदर्शन, देर से शुरू हुई बैठक
AISA करेगा पूरे राज्य में आंदोलन
बिहार के विश्वविद्यालयों में कार्यरत हजारों कर्मचारी वेतन के अभाव में अपने परिवार की आवश्यक जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरकार की चुप्पी और देरी उनके आक्रोश को और बढ़ा रही है। अगर कर्मचारियों का वेतन शीघ्र नहीं दिया गया, तो इससे विश्वविद्यालयों के प्रशासनिक कार्यों पर भी असर पड़ेगा। शिक्षक और कर्मचारी विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली का अहम हिस्सा होते हैं, और उनके बिना प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से नहीं चल सकते।
यह भी पढ़ें – CM नीतीश के नेतृत्व में इस मामले में Bihar बन रहा अव्वल, सात निश्चय योजना के तहत…
बिहार के विश्वविद्यालयों में वेतन संकट एक गंभीर समस्या बन चुकी है। कर्मचारियों के लगातार विरोध और चेतावनी के बावजूद सरकार की निष्क्रियता चिंता का विषय है। अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकला, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है, जिससे राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों की कार्यप्रणाली प्रभावित हो सकती है। शिक्षकों और कर्मचारियों के आंदोलन में छात्र संगठन AISA भोजपुर जिला सह सचिव रौशन कुशवाहा, महाराजा कॉलेज सचिव राजेश कुमार, जैन कॉलेज सचिव चंदन दास, sb कॉलेज अध्यक्ष राजन कुमार, अनूप कुमार, नंदनी कुमारी और विकाश कुमार शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- मौत बन कर सड़क पर दौड़ा Truck, चार की मौत जबकि..
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos