हिजाब के समर्थन में डीएम कार्यालय पर एआईएसएफ का प्रदर्शन

Begusarai- कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच अखिल भारतीय छात्र संघ के सदस्यों ने डीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए हिजाब पहनने को अपना मौलिक अधिकार माना है. प्रर्दशनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बजरंग दल के लोग यह तय नहीं कर सकते कि हम कौन सा ड्रेस पहन कर कॉलेज जाय और किस तरह का हिजाब पहने.

बता दें कि कर्नाटक में हिजाब पर विवाद छिड़ा है. कुछ हिन्दू और विद्यार्थी संगठनों की ओर से मुस्लिम लड़कियों द्वारा हिजाब पहन कर कॉलेज जाने का विरोध किया जा रहा है. हिजाब समर्थक और विरोधी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इसकी तपिस बिहार में भी महसूस की जाने लगी है. इसके विरोध और समर्थन में लोग एकजुट होने लगे हैं. यह विरोध प्रर्दशन भी उसी का एक कड़ी है.

हिजाब पहनना मौलिक अधिकार- एआईएसएफ

इस अवसर पर अमीन ने कहा कि यह कॉलेज प्रबंधन और छात्र-छात्राओं को तय करना है कि हमारा ड्रेस कोड क्या हो. हम क्या पहने और कब पहने यह तय करने का अधिकार किसी भी संगठन को नहीं है. लेकिन जिस तरीके से एबीभीपी और अन्य छात्र संगठनों के द्वारा इसका का विरोध किया जा रहा है, वह हमारे मौलिक अधिकार का उल्लंघन है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *