Ajay बने अध्यक्ष तो राकेश रंजन सचिव, नवादा में इस रेलवे संगठन का हुआ गठन

Ajay

Ajay

नवादा: देश भर में सक्रिय रेलवे कर्मचारी यूनियन ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस नवादा शाखा का गठन शनिवार को नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में संपन्न हुआ। नवगठित कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सचिव राकेश रंजन ने विरोधी संगठन के व्यवधानों को चुनौती देते हुए कहा कि अभी टाइगर जिन्दा है। विरोधियों ने हमारे रेलवे कर्मचारियों के बीच विभेद पैदा करने और कार्यक्रम को विफल करने की बहुत कोशिश की किन्तु हम सभी चट्टानी एकता के साथ न केवल यहां मौजूद हैं बल्कि रेल मजदूरों के साथ किसी भी दमन उत्पीड़न या नाइंसाफी के विरुद्ध बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ने का माद्दा रखते हैं। राकेश रंजन ने आज से कार्यकारिणी के तीन दर्जन सदस्यों के साथ संगठन का कार्यभार संभाल लिया।

संगठन के जोनल अध्यक्ष और NFIR के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वी पी सिंह समेत विभिन्न शाखाओं के सचिव इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए जिसमें सुनील कुमार सिंह, सुनील कुमार, जंगबहादुर यादव, अमित कुमार, चंदेश्वर राय, यु एस सिन्हा आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ जुलूस के साथ हुआ जिसमे सैकड़ों रेलकर्मियों ने पुरानी पेंशन स्किम चालू करने, सेवा के दौरान शहीद कर्मचारियों को शहीद का दर्जा देने, रेलवे का निजीकरण बन्द करने जैसी मांगों के समर्थन में नारे लगाये।

सभास्थल पर सांगठनिक सत्र प्रारंभ हुआ जिसमे अतिथियों का स्वागत पुष्पहार और अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। इसके अलावे कियूल गया रेलखंड के कर्मचारियों का स्वागत अध्यक्ष वी पी सिंह ने पुष्प हार देकर किया। सभा की अध्यक्षता राकेश रंजन ने किया जबकि संचालन का दायित्व समाजसेवी शम्भु विश्वकर्मा ने निभाया। वक्ताओं ने रेल मजदूरों का हौसला बढ़ाते हुए अपनी जायज मांगों के समर्थन में डटे रहने का आह्वान किया। केंद्रीय पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी सबसे प्रमुख मांग पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करना है।

इसके अलावे आठ घंटे का निर्धारित काम, सेवा के दौरान जान गंवा बैठे साथियों को शहीद का दर्जा और निजीकरण समाप्त करने जैसी मांगों को भी प्राथमिकता दी गई है। सांगठनिक चुनाव में लगभग तीन दर्जन लोगों को दायित्व सौंपा गया जिसमें सचिव राकेश रंजन को ध्वनिमत के साथ निर्वाचित किया गया। अजय कुमार को अध्यक्ष और नीरज कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावे शिव शंकर कुमार को संयुक्त सचिव और पिंटू कुमार को असिस्टेंट सेक्रेटरी घोषित किया गया जबकि आईडी चौधरी को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

अन्य पदाधिकारियों का चुनाव भी ध्वनिमत से संपन्न हो गया। नई करकारिणी का हौसला बढ़ाते हुए सचिव राकेश रंजन ने कहा कि यूनियन के आगामी चुनाव की तैयारी आज से ही शुरू कर देना है और जीत का बिगुल फूंक देना है। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न रेल खण्डों पर सेवा के दौरान शहीद हुए रेलकर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Nalanda में कर्ज का रुपया मांगने पर महिला की गोली मार कर हत्या

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Ajay Ajay Ajay

Ajay

Share with family and friends: