लखनऊ: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष अजीत पवार का जन्मदिन उत्तर प्रदेश के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ केक पर क्रीम और ‘दीर्घायु हो पवार साहब’ के नारे के साथ अजीत पवार का जन्मदिन मनाया। इस दौरान एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह और प्रदेश महासचिव कामिनी शर्मा ने केक काट कर अजीत पवार के दीर्घायु जीवन की कामना की। इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता भी उपस्थित रहे।
यूपी में कार्यकर्ताओं ने मनाया अजीत पवार का जन्मदिन :
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह ने कहा कि हम सब पवार साहब के नेतृत्व में एकजुट हैं और यह जन्मदिन हम सभी कार्यकर्ताओं का भी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने न सिर्फ पवार की लोकप्रियता को दर्शाया है बल्कि पार्टी के संगठनात्मक एकजुटता और जन समर्थन का भी प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें – बिहार में बनेगा एक और ग्लास ब्रिज, सीएम ने की थी घोषणा अब मिली औपचारिक मंजूरी
वहीं पार्टी की प्रदेश महासचिव कामिनी शर्मा ने कहा कि पवार साहब पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए सिर्फ एक नेतृत्वकर्ता नेता ही नहीं बल्कि एक प्रेरणा हैं। जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान हमलोगों ने सिर्फ केक काट कर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार और आने वाले चुनाव में जमीनी स्तर पर मजबूती पर भी चर्चा की।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार देश का पहला राज्य जहां…., चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ…
Highlights