Arrah के बखोरापुर मंदिर परिसर में अखंड हरिनाम संकीर्तन आयोजित

Arrah

भोजपुर: भोजपुर जिलांतर्गत आरा के बखोरापुर मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के अवसर पर 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन किया जा है। इस अवसर पर प्रख्यात प्रवचनकर्ता सुदीक्षा जी महाराज का मंदरी ट्रस्ट के अध्यक्ष बीडी सिंह, सुनील सिंह गोपाल तथा मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

इस दौरान सुदीक्षा जी महाराज ने कहा कि धर्म के कार्य में दिया गया चंदा जीवन में आने वाले बड़ी बड़ी परेशानियों को चट्टान बनकर रोक देता है तथा उस व्यक्ति की मदद करता है इसलिए धार्मिक अनुष्ठान में जितना संभव हो मदद करना चाहिए। किसी भी असहाय व्यक्ति की मदद करनी चाहिए। जो लोगों की मदद करते हैं उनका मदद स्वयं भगवान करते हैं। आचार्य रामानुजाचार्य धर्मेंद्र स्वामी जी महाराज ने कहा कि उस व्यक्ति का सौभाग्य होता है जो धर्म के कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करता है। यह व्यक्ति के लिए सौभाग्य की बात होती है।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विधि सिंह ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है की माता रानी के दरबार में लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। दोनों कीर्तन मंडलियों के लोगों को बीडी सिंह तथा लक्ष्मण तिवारी ने माता का चुनरी तथा प्रसाद देकर सम्मानित किया। 9 अक्टूबर को 1:00 बजे तक कीर्तन गायन होगा तथा उसके बाद पूर्णाहुति की जाएगी। नवरात्र को लेकर भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें-   Bhojpur: प्राचीन काल से है बखोरापुर काली मंदिर, देवी की है अपरंपार महिमा

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

Arrah Arrah Arrah Arrah

Arrah

Share with family and friends: