युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास का किया गया स्वागत
पटना : जेपी नड्डा- नए साल के शुरू होते ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. बीजेपी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आ रहे हैं. तीन जनवरी को वैशाली के गोरौल के पारू हाईस्कूल
में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा के बिहार दौरे को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साभी लोग बिहार में आएं,
लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश
गरीबदास का स्वागत समारोह और नवनिर्वाचित प्रदेश कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही.

जेपी नड्डा: हिमाचल की जनता ने बीजेपी को सिखाया सबक
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा के राज्य हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव हुआ था.
वहां भी सभी लोग गए थे, लेकिन वे अपनी सीट भी वहां नहीं बचा पाए. वहां की जनता ने बीजेपी को सबक सीखा दिया.
उन्होंने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएं, अमित शाह, जेपी नड्डा आएं लेकिन उनके
आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

समारोह नवनिर्वाचित प्रदेश कार्य समिति की हुई बैठक
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास
का स्वागत समारोह एवं नवनिर्वाचित प्रदेश कार्य समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर,
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वीपी सहित कई नेता शामिल हुए.
जेपी नड्डा: युवा कांग्रेस पार्टी की रीढ़
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस के
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. युवा कांग्रेस पार्टी की रीढ़ रही है.
जब से कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ है तब से ही युवा कांग्रेस के लोग पार्टी में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.
सत्ता बदलने में यूथ कांग्रेस की अहम भूमिका रही है.
रिपोर्ट: प्रणव राज