डिजीटल डेस्क: सपा नेताओं को संभल जाने से रोकने पर भड़के अखिलेश यादव, बोले – यह सरकार की नाकामी। यूपी के संभल में पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधिमंडल को शनिवार कोसंभल नहीं जाने देने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीधे सत्तारूढ़ योगी सरकार को निशाने पर लिया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि – ‘यह प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है’।
अखिलेश यादव बोले – …हार चुकी है भाजपा
सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोके जाने पर नाराज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि – ‘…ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फसाद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता।
…भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देती है, वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित करके उन पर साजिशन लापरवाही का आरोप लगाते हुए सच्ची कार्रवाई करके बर्खास्त भी करना चाहिए और किसी की जान लेने का मुकदमा भी चलना चाहिए। भाजपा हार चुकी है’।
संभल में बीएनएस की धारा 163 लागू, लखनऊ में ही रोक दिए गए नेता प्रतिपक्ष…
संभल में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को जाना था। सुबह इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अभी कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही उन्हें अपने आवासों पर ही रोक दिया गया।
बताया गया कि संभल में डीएम ने बीएनएस की धारा-163 लगा दी है। इसका मतलब ये हुआ कि यहां एक साथ 5 या उससे ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते।
पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को संभल जाने से रोक दिया। इसके लिए लखनऊ में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी के आगे-पीछे पुलिस ने गाड़ी लगाकर रास्ते को ब्लाक कर दिया।
पार्टी कार्यालय जाने पर अड़े नेता प्रतिपक्ष ने मोबाइल पर सपा मुखिया को दी जानकारी…
लखनऊ में अपने आवास पर ही संभल जाने से रोक दिए जाने के बावजूद समाजवादी पार्टी के विधायक दल नेता माता प्रसाद पांडेय संभल जाने की जिद पर अड़े रहे। बाद में वह पार्टी कार्यालय जाने पर अड़े लेकिन पुलिस ने नहीं जाने दिया। उसके बाद नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की।
सपा मुखिया से माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि – ‘वह पार्टी दफ्तर जाना चाहते हैं लेकिन पुलिस नहीं जाने दे रही। अगर मीडिया संभल जा सकती है कि तो मैं क्यों नहीं’?
संभल के लिए रवानगी से पहले लखनऊ में अपने आवास पर रोके गए नेता प्रतिपक्ष का बयान…
संभल नहीं जाने देने और लखनऊ में अपने ही आवास पर रोक दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि- ‘संभल में जो हुआ है उसकी सच्चाई सामने आए इसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक प्रतिनिधिमंडल मेरे नेतृत्व में गठन किया गया था। संभल के डीएम ने हमें संभल जाने से रोका है। हमें जाने से रोकने के लिए पुलिस ने गाड़ी लगा दी।
…पुलिस ने मेरे घर को घेर लिया। हम लोग चुपके से नहीं जाएंगे। मैं तो मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहा था। कहीं भी जाना मेरा मौलिक अधिकार है। हम किसी को भड़काते नहीं हैं। जब मीडिया जा सकती है कि हम तो क्यों नहीं? बिना किसी नोटिस के मेरे आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई’।